लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में यूट्यूब पर पारस नाम के लड़के ने रविवार को एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में उसने अरुणाचल प्रदेश पर गलत बयानबाजी की है. इसके अलावा उसने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में भी विवादित टिप्पणी की. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया है. इस लड़के के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए/153ए/505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इसके बाद पारस की मां उसके चैनल के माध्यम से माफी मांग रही है. उनकी मां ने अपने संदेश में कहा कि उनका बेटा बच्चा है, उसे अनजाने में यह गलती हो गई है इसलिए उसे माफ कर देना चाहिए. हालांकि, लुधियाना पुलिस ने अभी तक इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
पढ़ें: जानिये कहां राशन की दुकान के बाहर कुर्सियों पर बैठकर करते हैं इंतजार
वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि यह अरुणाचल प्रदेश के बारे में गलत टिप्पणी है. ऐसा करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.