ETV Bharat / bharat

लुधियाना के सेंट्रल ग्रीन कालोनी के निवासी को मिला धमकी भरा पत्र, पुलिस ने बढ़ाई सर्तकता - सेंट्रल ग्रीन कालोनी निवासी को धमकी भरा पत्र

लुधियाना की सेंट्रल ग्रीन कालोनी के एक व्यक्ति को धमकी भरा पत्र मिला है. इसके बाद से पुलिस ने कालोनी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही वहां पर पीसीआर तैनात कर देने के साथ ही चेकिंग की जा रही है.

Police increased vigilance after receiving threatening letter
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस ने बढ़ाई सर्तकता
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 4:38 PM IST

लुधियाना: जिले के पखोवाल रोड स्थित सेंट्रल ग्रीन कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद वहां पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. पत्र में सेंट्रल ग्रीन निवासी को उसके बच्चों के स्कूल टाइमिंग को लेकर धमकी दी गई है. फिलहाल मामला रंगदारी का लग रहा है, लेकिन लुधियाना पुलिस ने सेंट्रल ग्रीन कालोनी की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पीसीआर तैनात कर दी है.

हालांकि सेंट्रल ग्रीन में बड़ी संख्या में निजी गार्ड भी तैनात हैं और पुलिस ने आने-जाने वालों की चेकिंग भी शुरू कर दी है. वहीं मौके पर तैनात पीसीआर कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें सेंट्रल ग्रीन में किसी घर के धमकी भरा पत्र भेजा गया है, जिसके बाद हमारे द्वारा यहां और गेट पर भी चेकिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि चेकिंग किए जाने के साथ ही उसकी नियमित एंट्री भी की जाती है. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी कालोनी के निजी सुरक्षाकर्मियों से बात कर उन्हें लगातार सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं.

वहीं पीसीआईईआर के कर्मचारियों ने कहा कि हम लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं ताकि कोई लापरवाही न हो. उनका कहना था कि यह पत्र किसी की शरारत है या किसी ने किसी और मकसद से लिखा है इसकी वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.

ये भी पढ़ें - पंजाब: तरन तारन में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से अटैक

लुधियाना: जिले के पखोवाल रोड स्थित सेंट्रल ग्रीन कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद वहां पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. पत्र में सेंट्रल ग्रीन निवासी को उसके बच्चों के स्कूल टाइमिंग को लेकर धमकी दी गई है. फिलहाल मामला रंगदारी का लग रहा है, लेकिन लुधियाना पुलिस ने सेंट्रल ग्रीन कालोनी की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पीसीआर तैनात कर दी है.

हालांकि सेंट्रल ग्रीन में बड़ी संख्या में निजी गार्ड भी तैनात हैं और पुलिस ने आने-जाने वालों की चेकिंग भी शुरू कर दी है. वहीं मौके पर तैनात पीसीआर कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें सेंट्रल ग्रीन में किसी घर के धमकी भरा पत्र भेजा गया है, जिसके बाद हमारे द्वारा यहां और गेट पर भी चेकिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि चेकिंग किए जाने के साथ ही उसकी नियमित एंट्री भी की जाती है. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी कालोनी के निजी सुरक्षाकर्मियों से बात कर उन्हें लगातार सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं.

वहीं पीसीआईईआर के कर्मचारियों ने कहा कि हम लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं ताकि कोई लापरवाही न हो. उनका कहना था कि यह पत्र किसी की शरारत है या किसी ने किसी और मकसद से लिखा है इसकी वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.

ये भी पढ़ें - पंजाब: तरन तारन में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से अटैक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.