लखनऊ: राजधानी मोहनलालगंज में शुक्रवार रात बदमाशों ने एक घंटे में छह राहगीरों से लूटपाट (lucknow mohanlalganj loot) की. पेड़ के पीछे छिपे बदमाशों ने अचानक डंडे से हमला करके एक के बाद एक महिला समेत छह लोगों को घायल कर दिया. इस लूट की वारदात में महिला भी शामिल थी. आरोप है कि पीड़ित लोगों की शिकायत के बाद भी मोहनलालगंज पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया. पीड़ितों ने फोन कर परिचितों को कोतवाली बुला लिया. हंगामे के बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे मौके पर पहुंचे.
लखनऊ के मोहनलालगंज में लूट के बाद पुलिस कर्मियों पर पथराव करके आरोपी भाग निकले. दो संदिग्धों को मौके से पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है. मोहनलालगंज निवासी उत्तम कुमार अवस्थी रिटायर्ड सिपाही हैं. वो पूजा पाठ भी कराते हैं. शुक्रवार की रात उत्तम घर से लौट रहे थे. जबरौली के पास पेड़ के पीछे बदमाशों ने उत्तम पर हमला कर दिया. वह भाग कर कोतवाली पहुंचे.
वहां मौजूद दरोगा घटना को नजरअंदाज करते हुए किसी मीटिंग में चले गए. इस बीच आशियाना में कपड़े की दुकान से काम कर लौट रहे महेंद्र प्रताप सिंह और उसके भाई अखण्ड प्रताप पर भी बदमाशों ने हमला बोल दिया. सोने की चेन लूट ली. वे भी कोतवाली पहुंचे. पुलिस कर्मियों ने इंस्पेक्टर को घटना की जानकारी दी. पुलिस पहुंचने तक बदमाशों ने संतोष सिंह, नबीखेड़ा निवासी रामेश्वरी और उनके पति राकेश पर भी हमला कर पांच हजार रुपये लूटे लिए. (up news in hindi)
ये भी पढ़ें- प्राकृतिक गैस के दाम में 40 प्रतिशत की वृद्धि, महंगी हो जाएगी CNG, PNG