ETV Bharat / bharat

यूपी : फेफड़े ट्रांसप्लांट के लिए योगी ने दिए थें 1.5 करोड़ रुपये, फिर भी नहीं बच पाई बीमार डॉक्टर की जान

फेफड़े ट्रांसप्लांट के इंतजार में, लखनऊ के डॉक्टर की हैदराबाद में मौत हो गई. इन्हें जुलाई में हैदराबाद लाया था. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसमें 31 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर डॉ शारदा सुमन हैदराबाद के KIMS अस्पताल में फेफड़े के ट्रांसप्लांट के लिए भर्ती कराया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

लखनऊ के डॉक्टर की हैदराबाद में मौत
लखनऊ के डॉक्टर की हैदराबाद में मौत
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 6:39 PM IST

लखनऊ : फेफड़े ट्रांसप्लांट के इंतजार में, लखनऊ के डॉक्टर की हैदराबाद में मौत हो गई. इन्हें जुलाई में हैदराबाद लाया था. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences (RMLIMS) में 31 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर डॉ शारदा सुमन हैदराबाद के KIMS अस्पताल में फेफड़े के ट्रांसप्लांट के इंतजार में विज्ञान (आरएमएलआईएमएस) रविवार रात जीवन की जंग हार गया.

इस साल अप्रैल में कोविड के सकारात्मक परीक्षण के बाद उनके फेफड़े बुरी तरह प्रभावित हुए थे. जब वह वायरस से संक्रमित हुई तो वह कोविड ड्यूटी पर थी. डॉ सुमन ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर आपातकालीन सीजेरियन सर्जरी ( Emergency Caesarean Surgery ) के माध्यम से बच्चे को जन्म भी दिया था. बेहद दुख की बात है कि वह अपने पति और पांच महीने की एक बच्ची को अपने पीछे छोड़ गई है.

प्रो. पी.के. दास, प्रमुख, एनेस्थीसिया विभाग, RMLIMS ने कहा, हमें KIMS अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा सूचित किया गया है कि डॉ शारदा सुमन का 5 सितंबर की रात को निधन हो गया था. डॉ शारदा को 11 जुलाई को KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वे तब से फेफड़े ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रहे थे. हालांकि ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक सभी परीक्षण सफलतापूर्वक किए गए थे, लेकिन जीवन रक्षक सर्जरी नहीं की जा सकी क्योंकि उनकी श्वासनली और भोजन नली में एक जटिलता, ट्रेकिओसोफेगल फिस्टुला (Tracheoesophageal fistula) विकसित हो गई थी.

उनके पति डॉ अजय कुमार ने कहा था, इससे मुंह से लिए गए किसी भी तरल या भोजन के सीधे फेफड़ों में जाने का खतरा होता है. पेट की सजगता भी फेफड़ों में प्रवेश कर सकती है. ऐसी स्थिति में, फेफड़े का ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सकता है.

पढ़ें : RMLIMS की डॉक्टर को Air Ambulance से इलाज के लिए लाया गया हैदराबाद, जानें बीमारी के बारे में

हालांकि जब RMLIMS में उनका इलाज चल रहा था, तब स्थिति विकसित होने लगी थी, लेकिन हैदराबाद पहुंचने के बाद यह समय के साथ बिगड़ती गई. डॉ कुमार और RMLIMS के वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉ सुमन के इलाज के लिए वित्तीय मदद लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और मुख्यमंत्री ने ट्रांसप्लांट के लिए 1.5 करोड़ रुपये मंजूर किए थे.

लखनऊ : फेफड़े ट्रांसप्लांट के इंतजार में, लखनऊ के डॉक्टर की हैदराबाद में मौत हो गई. इन्हें जुलाई में हैदराबाद लाया था. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences (RMLIMS) में 31 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर डॉ शारदा सुमन हैदराबाद के KIMS अस्पताल में फेफड़े के ट्रांसप्लांट के इंतजार में विज्ञान (आरएमएलआईएमएस) रविवार रात जीवन की जंग हार गया.

इस साल अप्रैल में कोविड के सकारात्मक परीक्षण के बाद उनके फेफड़े बुरी तरह प्रभावित हुए थे. जब वह वायरस से संक्रमित हुई तो वह कोविड ड्यूटी पर थी. डॉ सुमन ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर आपातकालीन सीजेरियन सर्जरी ( Emergency Caesarean Surgery ) के माध्यम से बच्चे को जन्म भी दिया था. बेहद दुख की बात है कि वह अपने पति और पांच महीने की एक बच्ची को अपने पीछे छोड़ गई है.

प्रो. पी.के. दास, प्रमुख, एनेस्थीसिया विभाग, RMLIMS ने कहा, हमें KIMS अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा सूचित किया गया है कि डॉ शारदा सुमन का 5 सितंबर की रात को निधन हो गया था. डॉ शारदा को 11 जुलाई को KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वे तब से फेफड़े ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रहे थे. हालांकि ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक सभी परीक्षण सफलतापूर्वक किए गए थे, लेकिन जीवन रक्षक सर्जरी नहीं की जा सकी क्योंकि उनकी श्वासनली और भोजन नली में एक जटिलता, ट्रेकिओसोफेगल फिस्टुला (Tracheoesophageal fistula) विकसित हो गई थी.

उनके पति डॉ अजय कुमार ने कहा था, इससे मुंह से लिए गए किसी भी तरल या भोजन के सीधे फेफड़ों में जाने का खतरा होता है. पेट की सजगता भी फेफड़ों में प्रवेश कर सकती है. ऐसी स्थिति में, फेफड़े का ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सकता है.

पढ़ें : RMLIMS की डॉक्टर को Air Ambulance से इलाज के लिए लाया गया हैदराबाद, जानें बीमारी के बारे में

हालांकि जब RMLIMS में उनका इलाज चल रहा था, तब स्थिति विकसित होने लगी थी, लेकिन हैदराबाद पहुंचने के बाद यह समय के साथ बिगड़ती गई. डॉ कुमार और RMLIMS के वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉ सुमन के इलाज के लिए वित्तीय मदद लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और मुख्यमंत्री ने ट्रांसप्लांट के लिए 1.5 करोड़ रुपये मंजूर किए थे.

Last Updated : Sep 7, 2021, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.