नई दिल्ली : रसोई गैस की कीमतों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) ने मोदी सरकार (modi govt) पर फिर हमला बोला है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा,' मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव बस जुमलों का ही गिरा है भाव'
इसके अलावा राहुल गांधी ने एक वीडियो भी साझा किया है.
-
मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बस जुमलों का ही गिरा है भाव।#LPGPriceHike pic.twitter.com/lyGqBV2SAB
">मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 1, 2021
बस जुमलों का ही गिरा है भाव।#LPGPriceHike pic.twitter.com/lyGqBV2SABमोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 1, 2021
बस जुमलों का ही गिरा है भाव।#LPGPriceHike pic.twitter.com/lyGqBV2SAB
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि पेट्रोल-डीज़ल टैक्स वसूली के छोटे से हिस्से से कोविड पीड़ित परिवारों को हर्जाना दिया जा सकता है- ये उनकी ज़रूरत है, अधिकार है. आपदा में जन सहायता के इस अवसर से मोदी सरकार को पीछे नहीं हटना चाहिए.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने इंटरनेट कवरेज को लेकर केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा
तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है, दिल्ली में अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये होगी. संशोधित दर 1 जुलाई से लागू है.