नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने मार्च महीने के पहले दिन ही महंगाई का बम फोड़ दिया है. आज सुबह-सुबह एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ा दिए गए. घरेलू गैस के दाम जहां 50 रुपये बढ़े. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम करीब 350 रुपये बढ़ाए गए हैं. इसको लेकर विपक्षी दल आक्रामक हो गए हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
कांगेस अध्यक्ष ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नए महीने के पहले दिन सरकार ने होली गिफ्ट दिया है. खड़गे ने ट्वीट करते हुए पोस्ट किया कि सरकार ने आज घरेलू रसोई गैस के दाम 50 रुपये बढ़ाए हैं. वहीं, कमर्शियल गैस भी 350 रुपये महंगा कर दिया गया. जनता सरकार से पूछ रही है कि अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के फरमान, मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान.
-
🔺घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़ाए
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🔺कमर्शियल गैस सिलिंडर ₹350 महँगा
जनता पूछ रही है —
अब कैसे बनेंगे होली के पकवान,
कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान ?
मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान ! #LPGPriceHike
">🔺घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़ाए
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 1, 2023
🔺कमर्शियल गैस सिलिंडर ₹350 महँगा
जनता पूछ रही है —
अब कैसे बनेंगे होली के पकवान,
कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान ?
मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान ! #LPGPriceHike🔺घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़ाए
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 1, 2023
🔺कमर्शियल गैस सिलिंडर ₹350 महँगा
जनता पूछ रही है —
अब कैसे बनेंगे होली के पकवान,
कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान ?
मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान ! #LPGPriceHike
आज से ही लागू होंगे बढ़े हुए दाम
वहीं, गैस एजेंसियों ने कहा कि बढ़े हुए दाम आज 1 मार्च से ही लागू होंगे. बता दें, राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम 2119.50 रुपये हो गए हैं. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर अब 1103 रुपये में मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर के लिए 2119.50 रुपये देने होंगे. बता दें, इससे पहले गैस के दाम जनवरी महीने में बढ़ाए गए थे. जनवरी में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी. मायानगरी मुंबई में 1102.50 रुपये का सिलेंडर मिलेगा. वहीं कोलकाता में 1129 रुपये चुकाने होंगे. चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के लिए 1118.50 रुपये खर्च करने होंगे.