उन्नावः जिले के असोहा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती 22 फरवरी को गांव के बाहर खेत में एक युवती का शव मिला था. युवती का शव कई जगह कपड़े से बंधा हुआ था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. हत्यारोपी प्रेमी ने कबूल किया है कि प्रेमिका उससे दूरी बनाने लगी थी. इससे आहत होकर ही उसने तय किया था कि यदि वह उसकी न हुई तो किसी और की भी नहीं होने देगा. यह कहकर उसने उसे मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस उपाधीक्षक पुरवा संतोष कुमार ने बताया कि बीती 22 फरवरी को लक्ष्मी नाम की एक लड़की जो तिवारी खेड़ा गांव में रहती थी, दोपहर में जानवरों के लिए चारा लेने के लिए खेत गई हुई थी. वह काफी देर बाद भी जब नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया. चाची को लक्ष्मी का शव गांव के बाहर खेत में मिला. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की.
इस मामले में पुलिस ने गांव के ही युवक संतोष को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि उसके लक्ष्मी से प्रेम संबंध थे. हम दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे. कुछ दिनों से वह मुझको धोखा देकर भाई के साले अरुण से बातचीत करने लगी थी. 21 फरवरी को मेरा जन्मदिन था. मैंने घर पर जन्मदिन में डीजे व खाने-पीने का कार्यक्रम रखा था. लक्ष्मी को भी बुलाया था. काफी मान-मन्नौव्वल के बाद वह थोड़े वक्त के लिए ही आई थी. इस वजह से मेरा शक गहरा गया था. मुझे लगने लगा था कि लक्ष्मी अब मुझसे कम लगाव रखने लगी है.
अगले दिन सुबह होने पर मैं उससे मिलने के लिए परेशान हुआ और उससे मिलने का मन बनाया. खेत पर लक्ष्मी के आने पर मैंने कहा कि यदि वह मेरी न होगी तो किसी और की भी नहीं होगी. इसके बाद उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने गिरफ्तार संतोष के पास से मृतका का मोबाइल, आला कत्ल व दो अंगुठियां बरामद की है. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक पुरवा संतोष कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा. उससे पूछताछ की जा रही है.