गयाः बिहार के गया के महादलित टोले में प्रेमी युगल ने जहर खा लिया. जहर खाने से प्रेमी की मौत हो गई. वहीं प्रेमिका की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मौके पर से जहर की दो पुड़िया बरामद हुई है. जानकारी के अनुसार युवती की शादी उसके परिजन कहीं और तय कर दी थी. इस बीच लड़की हर हाल में अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. युवती की 2 दिन बाद यूपी में शादी होनी थी. मृत युवक की पहचान बरवाडीह गांव की पूर्व वार्ड पार्षद तेतरी देवी के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि वह कैंसर से पीड़िता था.
इसे भी पढ़ेः Gaya Crime News: 2 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या, आरोपी मां गिरफ्तार
"जहर खाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है. युवक के शव को बरामद किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है"- बाल्मीकी शर्मा, थानाध्यक्ष, भदवर
प्रेमी के लिए पति से तोड़ लिया था रिश्ताः ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती की पहले भी शादी हुई थी. गांव के ही एक युवक से चार साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग के कारण उस युवती ने अपने पति से रिश्ता तोड़ लिया था. ऐसा करने के बाद परिजनों ने उसकी शादी यूपी में तय कर दी थी. इस बीच शादी की तिथि करीब आई तो युवती ने अपने प्रेमी के साथ बधार पर पहुंचकर जहर खा लिया.
साथ जीने-मरने की खा चुके थे कसम: ग्रामीण सूत्रों के अनुसार युवती और युवक साथ जीने-मरने की कसम खा चुके थे. हर हाल में शादी करना चाहते थे. किंतु युवती के परिजनों ने उसकी शादी यूपी में तय कर दी थी. शादी की तिथि में 2 दिन की शेष बचे थे. इसके बीच साथ जीने मरने की कसम खाने वाले इस प्रेमी युगल ने एक साथ जान देने की ठानी. गुरुवार की रात गांव के बधार में पहुंचकर जहर खा लिया, जिसमें प्रेमी की मौत हो गई.