ETV Bharat / bharat

Gaya Love Story: ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते हुआ लव, दोनों ने हारकर जीता एक दूसरे का दिल, मंदिर में रचाई शादी

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 8:54 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 2:57 PM IST

बिहार के गया में ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते टिकारी के लड़के को यूपी के कुशीनगर की लड़की से प्यार हुआ और दोनों ने शादी भी कर ली. यूपी की युवती अपने घर से निकली और गया के टिकारी पहुंच गई. अपने प्रेमी के साथ मिलकर वह घर गई और लड़के के परिजनों से शादी की बात की. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

गया: बिहार के गया में एक प्रेमी जोड़े को प्यार का परवान चढ़ा और दोनों एक दूजे के साथ जीने मरने के लिए तैयार हो गए. प्रेमिका यूपी की रहने वाली थी और उसका आशिक बिहार के गया जिले के टिकारी का रहने वाला है. दोनों आनलाइन रिक्वेस्ट भेजकर लूडो खेला करते थे. दोनों खेल में जीतते-हारते एक दिन अपना दिल ही दे बैठे. ऑनलाइन लुडो खेलते-खेलते दोनों में दोस्ती हुई और प्यार परवान पर चढ़ा.

दोनों में शादी के लिए हुई रजामंदी: दोनों एक दूजे के साथ शादी करने को राजी हो गये. यूपी के कुशीनगर की युवती ने अपने प्यार के आगे समाज और जाति के बंधनों को पीछे छोड़कर टिकारी में अपने प्रेमी के पास पहुंच गई. मामले की जानकारी दोनों के परिवार को हुई. तब दोनों भौंचक्के रह गये. आखिरकार दोनों परिवार इन दोनों के प्यार के आगे झुके और अपनी मौजूदगी में दोनों की शादी भी करवा दी.

ये भी पढ़ें- MLA Chetan Anand engagement: सगाई के बंधन में बंधे चेतन आनंद, इस दिन होगी शादी, देखें सुंदर VIDEO...

ऑनलाइन लूडो से प्यार के बाद शादी: दरअसल, गया अंतर्गत टिकारी बाजार निवासी चंद्रशेखर चौधरी के बेटा पंकज चौधरी का यूपी के कुशीनगर स्थित तिलकनगर क्षेत्र के नंदलाल की पुत्री नेहा से सम्पर्क हो गया. ये दोनों एकसाथ ऑनलाइन लूडो गेम खेलते थे. तभी इनदोनों के बीच बातचीत भी होने लगी. एक दूजे के लिए प्यार परवान चढ़ा और इस प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए दोनों एक साथ टिकारी स्थित घर पर गए. लड़की ने खुद ही लड़के के माता-पिता से बात की और कहा कि हमदोनों शादी करना चाहते हैं.

जब बैरंग लौटी यूपी पुलिस: परिजनों को बताया कि हमदोनों एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं. दूसरी ओर युवती नेहा के परिवार वाले ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जानकारी मिलने पर यूपी पुलिस भी टिकारी पहुंची. जबकि यहां पहुंचने पर मालूम हुआ कि दोनों बालिग हैं. दोनों के बीच शादी की बात भी है. तब यूपी पुलिस वहां से निकलकर चली गई.

नोटरी के बाद मंदिर में दोनों ने की शादी: यूपी से गया पहुंची प्रेमिका और टेकारी के प्रेमी ने एक दूसरे से शादी कर ली. दोनों शादी के बाद काफी खुश है. दोनों के परिवार के लोग भी इन दोनों के शादी के बाद खुश दिखे. बताया जाता है कि दोनों युवक और युवती की पहले टिकारी में स्थानीय नोटरी के माध्यम से शादी रचाई. तब जाकर दोनों ने टिकारी मंदिर में शादी की. इन दोनों की शादी के बाद इस अनोखी शादी की इलाके में काफी चर्चा है.

गया: बिहार के गया में एक प्रेमी जोड़े को प्यार का परवान चढ़ा और दोनों एक दूजे के साथ जीने मरने के लिए तैयार हो गए. प्रेमिका यूपी की रहने वाली थी और उसका आशिक बिहार के गया जिले के टिकारी का रहने वाला है. दोनों आनलाइन रिक्वेस्ट भेजकर लूडो खेला करते थे. दोनों खेल में जीतते-हारते एक दिन अपना दिल ही दे बैठे. ऑनलाइन लुडो खेलते-खेलते दोनों में दोस्ती हुई और प्यार परवान पर चढ़ा.

दोनों में शादी के लिए हुई रजामंदी: दोनों एक दूजे के साथ शादी करने को राजी हो गये. यूपी के कुशीनगर की युवती ने अपने प्यार के आगे समाज और जाति के बंधनों को पीछे छोड़कर टिकारी में अपने प्रेमी के पास पहुंच गई. मामले की जानकारी दोनों के परिवार को हुई. तब दोनों भौंचक्के रह गये. आखिरकार दोनों परिवार इन दोनों के प्यार के आगे झुके और अपनी मौजूदगी में दोनों की शादी भी करवा दी.

ये भी पढ़ें- MLA Chetan Anand engagement: सगाई के बंधन में बंधे चेतन आनंद, इस दिन होगी शादी, देखें सुंदर VIDEO...

ऑनलाइन लूडो से प्यार के बाद शादी: दरअसल, गया अंतर्गत टिकारी बाजार निवासी चंद्रशेखर चौधरी के बेटा पंकज चौधरी का यूपी के कुशीनगर स्थित तिलकनगर क्षेत्र के नंदलाल की पुत्री नेहा से सम्पर्क हो गया. ये दोनों एकसाथ ऑनलाइन लूडो गेम खेलते थे. तभी इनदोनों के बीच बातचीत भी होने लगी. एक दूजे के लिए प्यार परवान चढ़ा और इस प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए दोनों एक साथ टिकारी स्थित घर पर गए. लड़की ने खुद ही लड़के के माता-पिता से बात की और कहा कि हमदोनों शादी करना चाहते हैं.

जब बैरंग लौटी यूपी पुलिस: परिजनों को बताया कि हमदोनों एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं. दूसरी ओर युवती नेहा के परिवार वाले ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जानकारी मिलने पर यूपी पुलिस भी टिकारी पहुंची. जबकि यहां पहुंचने पर मालूम हुआ कि दोनों बालिग हैं. दोनों के बीच शादी की बात भी है. तब यूपी पुलिस वहां से निकलकर चली गई.

नोटरी के बाद मंदिर में दोनों ने की शादी: यूपी से गया पहुंची प्रेमिका और टेकारी के प्रेमी ने एक दूसरे से शादी कर ली. दोनों शादी के बाद काफी खुश है. दोनों के परिवार के लोग भी इन दोनों के शादी के बाद खुश दिखे. बताया जाता है कि दोनों युवक और युवती की पहले टिकारी में स्थानीय नोटरी के माध्यम से शादी रचाई. तब जाकर दोनों ने टिकारी मंदिर में शादी की. इन दोनों की शादी के बाद इस अनोखी शादी की इलाके में काफी चर्चा है.

Last Updated : Apr 25, 2023, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.