मेष राशि (ARIES) : फैमिली लाइफ में मधुरता का अनुभव करेंगे. प्रिय व्यक्ति के साथ सुखद पलों का आनंद ले सकेंगे. आज आपको किसी भी तरह के विवाद से दूर रहना चाहिए. बाहर घूमने जाने और सुरुचिपूर्ण भोजन करने का अवसर मिल सकता है.
वृषभ राशि (TAURUS) आज आपको वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की जरूरत है. किसी के साथ मजाक से परहेज करें. गलतफहमी हो सकती है. प्रेम जीवन में नकारात्मक फिलिंग रहेगी. इससे आपका मन भी उदास रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दुर्घटना की आशंका रहेगी, आज वाहन धीमी गति से चलाएं. मानसिक चिंता से समस्याएं पैदा हो सकती है.
मिथुन राशि (GEMINI) लाइफ पार्टनर और संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. चर्चा, वाद-विवाद के दौरान मानहानि न हो. मित्रों के पीछे धन खर्च होगा. शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता के कारण उत्साह में कमी आएगी.
कर्क राशि (CANCER) आज शारीरिक और मानसिक स्वस्थता का अभाव होगा. छाती में दर्द या अन्य किसी विकार से परेशानी का अनुभव होगा. परिवार के सदस्यों के साथ उग्र वाद-विवाद हो सकता है. समय से भोजन नहीं मिलेगा. नींद नहीं आने की दिक्कत आपको हो सकती है.
सिंह राशि (LEO) आज के दिन आप शरीर में ताजगी और मन की प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. दोस्तों के साथ अधिक घनिष्ठता का अनुभव होगा. मित्रों एवं स्वजनों के साथ पर्यटन का आयोजन होगा. प्रेम प्रसंग में सफलता मिल सकती है. प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात मन को आनंदित करेगी.
कन्या राशि (VIRGO) परिवार में आज आनंद का वातावरण रहेगा. वाणी की मधुरता और न्यायप्रिय व्यवहार से आप लोकप्रियता प्राप्त करेंगे. जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंध मजबूत होंगे. मौज-शौक के साधनों के पीछे धन खर्च होगा. नियम विरुद्ध काम से दूर रहने की सलाह दी जाती है.
तुला राशि (LIBRA) शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे. दृढ़ विचार और आत्मविश्वास से काम पूरे कर सकेंगे. भागीदारों के साथ मेल-मिलाप रहेगा. मौज-शौक और मनोरंजन के पीछे धन खर्च होगा. दांपत्य जीवन में निकटता का अनुभव होगा.
वृश्चिक राशि (SCORPIO) लव लाइफ में असंतोष रहने से मन दु:खी होगा. आज आमोद-प्रमोद तथा मनोरंजन के पीछे धन खर्च होगा. मानसिक चिंता और शारीरिक तकलीफ से परेशानी होगी. असंयमित वाणी या व्यवहार झगड़े का कारण बन सकता है. परिजनों और स्नेहियों के साथ अनबन रहेगी.
धनु राशि (SAGITTARIUS) गृहस्थ जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी. प्रिय व्यक्ति के साथ मिलना होगा. प्रेम के सुखद पलों का आनंद ले सकेंगे. दोस्तों के साथ किसी खास जगह जाने का आयोजन होगा. प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी. अविवाहितों के रिश्ते की बात कहीं चल सकती है.
मकर राशि (CAPRICORN)
लाइफ पार्टनर के साथ आपके संबंध और मजबूत होंगे. घर, परिवार और संतान के मामले में आनंद और संतोष की भावना का अनुभव होगा. पारिवारिक व्यावसायिक कार्यों में दौड़-धूप बढ़ेगी. नौकरी में पदोन्नति होगी. सरकार तथा मित्रों से लाभ होगा. पुराने दोस्तों के साथ बाहर घूमने का मौका मिल सकता है.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
संतान से जुड़े मामलों में उलझन की स्थिति रह सकती है. आज आपको बेचैनी और थकान का अनुभव होगा. हालांकि मानसिक चिंता दूर होगी. शरीर में ताजगी का अभाव रहेगा. इससे काम करने में उत्साह नहीं रहेगा.
मीन राशि (PISCES)
प्रेम जीवन में सफलता के लिए ज्यादा मेहनत करना होगी. शारीरिक तथा मानसिक रूप से अधिक काम करना पड़ सकता है. आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा. आध्यात्मिकता आपको गलत मार्ग से आपको दूर रखेगी.