मेष राशि (ARIES) : शुक्रवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि में स्थित है. आज घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा. आज शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मानसिक रूप से भी प्रसन्न रहेंगे. अपनी रचनात्मकता से कुछ नया कर पाने की स्थिति में रहेंगे. आज आपका मन साहित्य और कला में लगेगा.
वृषभ राशि (TAURUS)
मन में उठती कल्पना की लहरें कुछ नया अनुभव करवाएगी. आज आपको वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. पानी वाली जगहों से दूर रहें. शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ बने रहेंगे.
मिथुन राशि (GEMINI)
किसी खास काम में सफलता मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नेगेटिव विचार आपको हताशा में धकेल सकते हैं. भाग्य आज आपका साथ देगा. आज लाइफ पार्टनर के साथ बाहर घूमने का मौका मिलेगा.
कर्क राशि (CANCER)
आज आपका मन किसी उलझन में रहेगा, इससे आपको किसी विशेष काम करने में निराशा होगी. परिजनों के साथ तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. भाई-बहनों से आपको लाभ मिलेगा. किसी के साथ भावनात्मक संबंध बनेंगे. मन की चिंता दूर होगी.
सिंह राशि (LEO)
आज के दिन आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. आज आप प्रत्येक कार्य दृढ़ निर्णयशक्ति से करेंगे. इससे आपको सफलता मिलेगी. परिवारजनों का साथ मिलेगा. आज आप क्रोध से बचें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है.
कन्या राशि (VIRGO)
आज आपका मन कुछ अधिक इमोशनल रहेगा. इमोशनल होकर किसी तरह का गलत निर्णय ना ले लें, इसका ध्यान रखें. आज चर्चा और वाद-विवाद से दूर रहें. किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार ना करें.
तुला राशि (LIBRA)
संतान के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे. दोपहर के बाद मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी बात को लेकर ज्यादा इमोशनल ना हो. कन्फ्यूजन दूर होगा.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास से प्रत्येक काम पूरे होंगे. इससे आपको पदोन्नति मिलेगी. पिता के साथ संबंध सुमधुर रहेंगे. उनसे लाभ भी होगा. दोपहर के बाद आप का किसी उलझन में रह सकता है. दोस्तों के साथ समय अच्छा कटेगा.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
गृहस्थजीवन में मधुरता बनी रहेगी. आप आज धार्मिक बने रहेंगे. किसी धार्मिक या मांगलिक प्रसंग पर जाने का अवसर मिल सकता है. आपका व्यवहार भी आज अच्छा रहेगा. गलत कामों से दूर रहेंगे.
मकर राशि (CAPRICORN)
आज संभलकर रहें. स्वास्थ्य के विषय में लापरवाह न रहें. नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी न होने दें. इससे आपके बहुत से काम आसानी से बन जाएंगे. स्वभाव में क्रोध और उग्रता रहेगी. वाणी पर संयम रखें.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
आज साधारण सी बातों पर दांपत्यजीवन में विवाद हो सकता है. सांसारिक बातों में आपका मन नहीं लगेगा. शारीरिक रूप से स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मानसिक चिंता रहेगी. आध्यात्मिकता आपको मानसिक शांति देंगे.
मीन राशि (PISCES)
आपका मन आज किसी चिंता में रहेगा. काम की सफलता में आपको विघ्न आएंगे. मैरीड कपल के बीच विवाद हो सकता है. परिवार में शांति बनाए रखें. वाहन आदि ध्यान से चलाएं.