ETV Bharat / bharat

12 August Love Rashifal : लव राशिफल में जानें किन राशियों के लाइफ में आज सुख-शांति बनी रहेगी, कौन संतान से रहेंगे परेशान - Love Horoscope in hindi 12 August

Today Love Horoscope In Hindi : आज के दिन मिथुन राशि में चंद्रमा है. मेष राशि वालों का आज लाइफ पार्टनर के साथ कोई पुराना विवाद दूर हो सकता है. लव लाइफ में सकारात्मकता बनी रहेगा. वृश्चिक राशि वाले लव लाइफ की नकारात्मकता को दूर करने के लिए साथी के विचारों को भी महत्व दें. पढ़ें पूरी खबर..

12 August Love Rashifal
आज का लव राशिफल
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 12:04 AM IST

मेष राशि (ARIES) : आज के दिन मिथुन राशि में चंद्रमा है. लाइफ पार्टनर के साथ कोई पुराना विवाद दूर हो सकता है. लव लाइफ में सकारात्मकता बनी रहेगा. किसी छोटी यात्रा होने की संभावना है. किसी बौद्धिक या लेखन सम्बंधी प्रवृत्ति के लिए दिन अच्छा है. आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें.

वृषभ राशि (TAURUS)
आज आपको जिद और इगो को छोड़कर समाधानकारी व्यवहार अपनाना पड़ेगा. भाई-बंधुओं के बीच के संबंध अधिक सहयोगपूर्ण बनेंगे. कलाकारों, लेखकों और कारीगरों जैसे मौलिक कार्य करने वालों के लिए आज का दिन लाभदायक साबित होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

मिथुन राशि (GEMINI)
दांपत्यजीवन में सुख-शांति और निकटता अनुभव होगा. नेगेटिव विचारों को मन पर हावी नहीं होने दें. तन-मन से ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव होगा. घर में मित्रों, सगे- संबंधियों के आगमन से खुशी का वातावरण रहेगा. अच्छा भोजन और सुंदर वस्त्र आभूषण मिलने के योग हैं.

कर्क राशि (CANCER)
आज आपका मन अस्वस्थ और बेचैन रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद होने से घर में विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो जाएगी. आपकी निर्णय शक्ति कमजोर रहेगी. तबीयत खराब हो सकती है. गलतफहमी दूर होने से मन हल्का होगा.

सिंह राशि (LEO)
मित्र आपके लिए सहायक सिद्ध हो सकेंगे. संतान की तरक्की देखकर अच्छा लगेगा. बुजुर्गों का साथ मिलेगा. अच्छे प्रसंग आयोजित होंगे. महिलाओं को सुख का अनुभव होगा. नई वस्तु की खरीदारी के लिए समय अच्छा है. प्रेम जीवन में संतुष्टि बनी रहेगी.

कन्या राशि (VIRGO)
आज आप नए काम की योजना को अमल में ला सकेंगे. पिता से कोई लाभ मिल सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार में माहौल आनंदमय रहेगा. दांपत्यजीवन में मेल-जोल रहेगा. परिवार के साथ बाहर घूमने जाने का मौका मिलेगा.

तुला राशि (LIBRA)
लव पार्टनर के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे. आज आप प्रवास या किसी देव स्थान पर जा सकते हैं. जो लोग विदेश जाने के इच्छुक हैं, उनके लिए अनुकूल योग बन सकते हैं. बच्चों की चिंता परेशान करेगी. आप किसी के साथ बहसबाजी ना करें.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
लव लाइफ की नकारात्मकता को दूर करने के लिए साथी के विचारों को भी महत्व दें. आपको पेट दर्द, दमा, खांसी जैसी तकलीफ हो सकती हैं, इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शरीर और मन अस्वस्थ रहने से बेचैनी रहेगी. पानी वाली जगहों से आज दूरी बनाए रखें.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
आज खुशी, आनंद और शांति प्राप्त कर सकेंगे. अच्छे वस्त्र, मित्रों के साथ घूमना- फिरना और स्वादिष्ट भोजन आपको दिनभर उत्साहित रखेंगे. किसी नए व्यक्ति की ओर आप आकर्षित होंगे और नए लोगों से मिलकर रोमांच का अनुभव करेंगे. आपको अच्छा दांपत्य सुख भी प्राप्त होगा.

मकर राशि (CAPRICORN)
परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. आपके साथ काम करने वाले तथा अधीनस्थ कर्मचारी का सहयोग आपको प्राप्त होगा. ननिहाल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
आज आपको अपने स्वास्थ्य तथा संतान की चिंता परेशान करेगी. तेजी से विचार बदलने से आपकी मानसिक स्थिति कमजोर रहेगी. विचारों में नकारात्मकता आपको नुकसान पहुंचा सकती है. परिवार के साथ यात्रा आज स्थगित ही रखें.

मीन राशि (PISCES)
आपके तन-मन में बेचैनी अनुभव होगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद या विवाद हो सकता है. मां की तबीयत खराब होने की आशंका बनी रहेगी. आपको नींद नहीं आने से अस्वस्थता का अनुभव होगा. पानी वाली जगहों से आज दूर ही रहें.

ये भी पढ़ें

मेष राशि (ARIES) : आज के दिन मिथुन राशि में चंद्रमा है. लाइफ पार्टनर के साथ कोई पुराना विवाद दूर हो सकता है. लव लाइफ में सकारात्मकता बनी रहेगा. किसी छोटी यात्रा होने की संभावना है. किसी बौद्धिक या लेखन सम्बंधी प्रवृत्ति के लिए दिन अच्छा है. आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें.

वृषभ राशि (TAURUS)
आज आपको जिद और इगो को छोड़कर समाधानकारी व्यवहार अपनाना पड़ेगा. भाई-बंधुओं के बीच के संबंध अधिक सहयोगपूर्ण बनेंगे. कलाकारों, लेखकों और कारीगरों जैसे मौलिक कार्य करने वालों के लिए आज का दिन लाभदायक साबित होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

मिथुन राशि (GEMINI)
दांपत्यजीवन में सुख-शांति और निकटता अनुभव होगा. नेगेटिव विचारों को मन पर हावी नहीं होने दें. तन-मन से ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव होगा. घर में मित्रों, सगे- संबंधियों के आगमन से खुशी का वातावरण रहेगा. अच्छा भोजन और सुंदर वस्त्र आभूषण मिलने के योग हैं.

कर्क राशि (CANCER)
आज आपका मन अस्वस्थ और बेचैन रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद होने से घर में विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो जाएगी. आपकी निर्णय शक्ति कमजोर रहेगी. तबीयत खराब हो सकती है. गलतफहमी दूर होने से मन हल्का होगा.

सिंह राशि (LEO)
मित्र आपके लिए सहायक सिद्ध हो सकेंगे. संतान की तरक्की देखकर अच्छा लगेगा. बुजुर्गों का साथ मिलेगा. अच्छे प्रसंग आयोजित होंगे. महिलाओं को सुख का अनुभव होगा. नई वस्तु की खरीदारी के लिए समय अच्छा है. प्रेम जीवन में संतुष्टि बनी रहेगी.

कन्या राशि (VIRGO)
आज आप नए काम की योजना को अमल में ला सकेंगे. पिता से कोई लाभ मिल सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार में माहौल आनंदमय रहेगा. दांपत्यजीवन में मेल-जोल रहेगा. परिवार के साथ बाहर घूमने जाने का मौका मिलेगा.

तुला राशि (LIBRA)
लव पार्टनर के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे. आज आप प्रवास या किसी देव स्थान पर जा सकते हैं. जो लोग विदेश जाने के इच्छुक हैं, उनके लिए अनुकूल योग बन सकते हैं. बच्चों की चिंता परेशान करेगी. आप किसी के साथ बहसबाजी ना करें.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
लव लाइफ की नकारात्मकता को दूर करने के लिए साथी के विचारों को भी महत्व दें. आपको पेट दर्द, दमा, खांसी जैसी तकलीफ हो सकती हैं, इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शरीर और मन अस्वस्थ रहने से बेचैनी रहेगी. पानी वाली जगहों से आज दूरी बनाए रखें.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
आज खुशी, आनंद और शांति प्राप्त कर सकेंगे. अच्छे वस्त्र, मित्रों के साथ घूमना- फिरना और स्वादिष्ट भोजन आपको दिनभर उत्साहित रखेंगे. किसी नए व्यक्ति की ओर आप आकर्षित होंगे और नए लोगों से मिलकर रोमांच का अनुभव करेंगे. आपको अच्छा दांपत्य सुख भी प्राप्त होगा.

मकर राशि (CAPRICORN)
परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. आपके साथ काम करने वाले तथा अधीनस्थ कर्मचारी का सहयोग आपको प्राप्त होगा. ननिहाल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
आज आपको अपने स्वास्थ्य तथा संतान की चिंता परेशान करेगी. तेजी से विचार बदलने से आपकी मानसिक स्थिति कमजोर रहेगी. विचारों में नकारात्मकता आपको नुकसान पहुंचा सकती है. परिवार के साथ यात्रा आज स्थगित ही रखें.

मीन राशि (PISCES)
आपके तन-मन में बेचैनी अनुभव होगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद या विवाद हो सकता है. मां की तबीयत खराब होने की आशंका बनी रहेगी. आपको नींद नहीं आने से अस्वस्थता का अनुभव होगा. पानी वाली जगहों से आज दूर ही रहें.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.