ETV Bharat / bharat

चरखी दादरी में पुलिसकर्मियों पर 10 लाख लेने और फर्जी एनकाउंटर का आरोप, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड - दादरी फर्जी एनकाउंटर

Love couple murder in Charkhi Dadri: हरियाणा के चरखी दादरी में प्रेमी और प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपियों के परिजनों ने लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस कर्मियों पर 10 लाख रुपये रिश्वत और फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाया. मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

love-couple-murder-in-charkhi-dadri-accused-family-members-accused-police-fake-encounter
चरखी दादरी में पुलिसकर्मियों पर 10 लाख लेने और फर्जी एनकाउंटर का आरोप, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 10:48 PM IST

चरखी दादरी में पुलिसकर्मियों पर 10 लाख लेने और फर्जी एनकाउंटर का आरोप

चरखी दादरी: डबल मर्डर मामले में आरोपी पक्ष ने चरखी दादरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर 10 लाख रुपये और फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है. उन्होंने वकील संजीव तक्षक की अगुवाई में एसपी से मिलकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग और आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा आरोपी के परिजन अपनी मांग को लेकर चरखी दादरी के लघु सचिवालय पर धरने पर बैठ गए हैं.

इस मामले में डीएसपी सुभाष चंद ने बताया है कि दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल प्रेम विवाह करने वाले दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मई 2023 में चरखी दादरी जिले के गांव उण निवासी युवक ने पड़ोस के गांव पिलाना रोहतक की युवती के साथ प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद नवंबर में युवती के परिजनों ने दोनों पर फायरिंग उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में बौंद कलां थाना पुलिस ने युवती के पिता समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

वारदात के एक सप्ताह बाद 18 नवंबर को सीआईए पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सोनू नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसके पैर में गोली लगी थी. वहीं आरोपी के परिजनों ने अधिवक्ता संजीव तक्षक की अगुवाई में दादरी एसपी नितिका गहलोत से मुलाकात की थी. उन्होंने एसपी को दी शिकायत में बताया था कि उन्होंने तीन आरोपियों को पुलिस के हवाले किया था, लेकिन पुलिस ने रात को खेतों में ले जाकर सोनू पिलाना की आंखों पर पट्टी बांधकर पैर में गोली मारते हुए फर्जी एनकाउंटर किया.

उन्होंने इस मामले में दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की. एसपी की ओर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने दादरी लघु सचिवालय परिसर में धरना शुरू कर दिया. आरोपी के परिजन संजय पिलाना ने बताया कि पुलिस ने समझौता करवाने के नाम पर 10 लाख रुपये उनसे लिए थे. वहीं अधिवक्ता संजीव तक्षक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जांच बंद करने के नाम पर उनसे दस लाख रुपये लिए हैं. उन्होंने एसपी को भी पूरे मामले से अवगत करवाया है और जांच की मांग की है.

उधर मामले को लेकर एसपी नितिका गहलोत से बात की गई, तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया और सिर्फ इतना कहा कि मामले की जांच डीएसपी को सौंपी गई है. जांच अधिकारी डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि तत्कालीन सीआईए इंचार्ज बलवान सिंह व एएसआई मंजीत ढाका को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच होगी, अगर कोई दोषी मिला तो कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में स्वाइन फ्लू के 3 मरीज मिलने से हड़कंप, 52 लोगों के सैंपल लिए गए

ये भी पढ़ें- हरियाणा में रिश्वतखोरों पर शिकंजा, भ्रष्टाचार निरोध के इंस्पेक्टर समेत 2 को घूस लेते किया गिरफ्तार

चरखी दादरी में पुलिसकर्मियों पर 10 लाख लेने और फर्जी एनकाउंटर का आरोप

चरखी दादरी: डबल मर्डर मामले में आरोपी पक्ष ने चरखी दादरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर 10 लाख रुपये और फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है. उन्होंने वकील संजीव तक्षक की अगुवाई में एसपी से मिलकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग और आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा आरोपी के परिजन अपनी मांग को लेकर चरखी दादरी के लघु सचिवालय पर धरने पर बैठ गए हैं.

इस मामले में डीएसपी सुभाष चंद ने बताया है कि दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल प्रेम विवाह करने वाले दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मई 2023 में चरखी दादरी जिले के गांव उण निवासी युवक ने पड़ोस के गांव पिलाना रोहतक की युवती के साथ प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद नवंबर में युवती के परिजनों ने दोनों पर फायरिंग उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में बौंद कलां थाना पुलिस ने युवती के पिता समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

वारदात के एक सप्ताह बाद 18 नवंबर को सीआईए पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सोनू नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसके पैर में गोली लगी थी. वहीं आरोपी के परिजनों ने अधिवक्ता संजीव तक्षक की अगुवाई में दादरी एसपी नितिका गहलोत से मुलाकात की थी. उन्होंने एसपी को दी शिकायत में बताया था कि उन्होंने तीन आरोपियों को पुलिस के हवाले किया था, लेकिन पुलिस ने रात को खेतों में ले जाकर सोनू पिलाना की आंखों पर पट्टी बांधकर पैर में गोली मारते हुए फर्जी एनकाउंटर किया.

उन्होंने इस मामले में दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की. एसपी की ओर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने दादरी लघु सचिवालय परिसर में धरना शुरू कर दिया. आरोपी के परिजन संजय पिलाना ने बताया कि पुलिस ने समझौता करवाने के नाम पर 10 लाख रुपये उनसे लिए थे. वहीं अधिवक्ता संजीव तक्षक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जांच बंद करने के नाम पर उनसे दस लाख रुपये लिए हैं. उन्होंने एसपी को भी पूरे मामले से अवगत करवाया है और जांच की मांग की है.

उधर मामले को लेकर एसपी नितिका गहलोत से बात की गई, तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया और सिर्फ इतना कहा कि मामले की जांच डीएसपी को सौंपी गई है. जांच अधिकारी डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि तत्कालीन सीआईए इंचार्ज बलवान सिंह व एएसआई मंजीत ढाका को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच होगी, अगर कोई दोषी मिला तो कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में स्वाइन फ्लू के 3 मरीज मिलने से हड़कंप, 52 लोगों के सैंपल लिए गए

ये भी पढ़ें- हरियाणा में रिश्वतखोरों पर शिकंजा, भ्रष्टाचार निरोध के इंस्पेक्टर समेत 2 को घूस लेते किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.