डिंडीगुल : तमिलनाडु के डिंडीगुल (Dindigul) के सिरुमलाई (Sirumalai) में नई बिरयानी की दुकान के उद्घाटन समारोह में 1 रुपये के पुराने नोट के बदले बिक रही बिरयानी लोगों के बीच चर्चा का विषय रही.
इस संबंध में दुकान प्रबंधन द्वारा घोषणा की गई थी कि एक रुपये का पुराना नोट लाने पर उसके बदले में बिरयानी का एक पार्सल दिया जाएगा. हालांकि यह ऑफर पहले 100 लोगों को ही दिए जाने की बात कही थी, इसके चलते दुकान पर लोगों की लंबी कतार लग गई. दुकान प्रबंधन ने बताया कि लोगों को बचत के प्रति जागरूक करने और पुराने नोटों को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने इस ऑफर की घोषणा की थी.
बता दें कि आजादी से पहले के छपे उन रुपये या सिक्के की कीमत बाजार में दो लाख रुपये तक है जिनमें महारानी विक्टोरिया की तस्वीर छपी है. यह भी अनुमान लगाया गया था कि 1918 में ब्रिटिश राजा किंग जॉर्ज की छवि वाले एक रुपये के सिक्के की कीमत लगभग नौ लाख रुपये आंकी गई थी.
ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में कैमरे में कैद हुई लुप्तप्राय 'फिशिंग कैट'