ETV Bharat / bharat

Mamata on Loksabha Polls 2024: BJP इस साल दिसंबर में करा सकती है लोकसभा चुनाव, क्योंकि...

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर सकती है.

Mamata Banerjee on Lok Sabha elections
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 3:54 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस साल दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए सभी हेलीकॉप्टर पहले से ही बुक कर लिए हैं. ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई की एक रैली को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने आगाह किया कि यदि भाजपा को केंद्र में लगातार तीसरा कार्यकाल मिलता है तो देश को 'निरंकुश' शासन का सामना करना पड़ेगा.

उन्होंने राज्य में अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोटों के लिए 'गैरकानूनी गतिविधियों' में लिप्त कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि 'कुछ पुलिसकर्मियों की मदद से' ऐसा हो रहा है. ममता ने कहा, 'अगर भाजपा लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में लौटती है, तो देश को निरंकुश शासन का सामना करना पड़ेगा. मुझे आशंका है कि वे (भाजपा) दिसंबर 2023 में ही लोकसभा चुनाव करा सकते हैं...भाजपा ने पहले ही हमारे देश को समुदायों के बीच कटुता वाले देश में बदल दिया है. अगर वे सत्ता में वापसी करते हैं, तो इससे हमारा देश नफरत का देश बन जाएगा.'

ममता ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए भाजपा ने 'पहले ही सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं' ताकि अन्य राजनीतिक दल प्रचार के लिए उनका इस्तेमाल नहीं कर सकें. तृणमूल प्रमुख ने कहा कि उन्होंने बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के तीन दशक लंबे शासन को समाप्त किया था और अब वह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगी. जादवपुर विश्वविद्यालय में 'गोली मारो' के नारे लगाने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजपा कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय में नफरत फैलाने वाले नारे लगाने वालों को गिरफ्तार करने का पुलिस को निर्देश दिया है.

पढ़ें: Congress slams PM Modi on Rozgar Mela: हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा जुमला साबित हुआ: कांग्रेस

ममता ने कहा, 'ऐसे नारे लगाने वालों को नहीं भूलना चाहिए कि यह उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि बंगाल है.'

पीटीआई-भाषा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस साल दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए सभी हेलीकॉप्टर पहले से ही बुक कर लिए हैं. ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई की एक रैली को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने आगाह किया कि यदि भाजपा को केंद्र में लगातार तीसरा कार्यकाल मिलता है तो देश को 'निरंकुश' शासन का सामना करना पड़ेगा.

उन्होंने राज्य में अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोटों के लिए 'गैरकानूनी गतिविधियों' में लिप्त कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि 'कुछ पुलिसकर्मियों की मदद से' ऐसा हो रहा है. ममता ने कहा, 'अगर भाजपा लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में लौटती है, तो देश को निरंकुश शासन का सामना करना पड़ेगा. मुझे आशंका है कि वे (भाजपा) दिसंबर 2023 में ही लोकसभा चुनाव करा सकते हैं...भाजपा ने पहले ही हमारे देश को समुदायों के बीच कटुता वाले देश में बदल दिया है. अगर वे सत्ता में वापसी करते हैं, तो इससे हमारा देश नफरत का देश बन जाएगा.'

ममता ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए भाजपा ने 'पहले ही सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं' ताकि अन्य राजनीतिक दल प्रचार के लिए उनका इस्तेमाल नहीं कर सकें. तृणमूल प्रमुख ने कहा कि उन्होंने बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के तीन दशक लंबे शासन को समाप्त किया था और अब वह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगी. जादवपुर विश्वविद्यालय में 'गोली मारो' के नारे लगाने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजपा कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय में नफरत फैलाने वाले नारे लगाने वालों को गिरफ्तार करने का पुलिस को निर्देश दिया है.

पढ़ें: Congress slams PM Modi on Rozgar Mela: हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा जुमला साबित हुआ: कांग्रेस

ममता ने कहा, 'ऐसे नारे लगाने वालों को नहीं भूलना चाहिए कि यह उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि बंगाल है.'

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Aug 28, 2023, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.