ETV Bharat / bharat

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कोटा जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. बाढ़ के कारण कई लोगों के अपने घरों में फंसे होने के बाद बचाव अभियान का नेतृत्व करने के लिए सेना को बुलाया गया है.

Kota
Kota
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 4:29 PM IST

कोटा (राजस्थान) : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कोटा जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. वहीं कोटा के जिलाधिकारी उज्जवल राठौड़ ने बताया कि शनिवार की पूर्वाह्न 11 बजे तक जिले के बाढ़ प्रभावित सांगोद इलाके के विभिन्न स्थानों से 140 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

उन्होंने बताया कि सांगोद में हालत नियंत्रण में है. अधिकारियों ने बताया कि बिरला ने सुबह एक हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने इस काम में सेना की मदद ली है क्योंकि शुक्रवार रात सांगोद कस्बे में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई थी.

उन्होंने बताया कि हिंगी गांव में एक बालिका आवासीय विद्यालय की लगभग 30 लड़कियों और कर्मचारियों समेत कम से कम 140 लोगों को शनिवार सुबह तक सुरक्षित बाहर निकाला गया. जिलाधिकारी राठौड़ और कोटा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी मध्य रात्रि में वहां पहुंचे और शनिवार सुबह तक बचाव अभियान की निगरानी की.

सेना के अलावा राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और जिला प्रशासन बचाव कार्यों में जुटे हैं. सांगोद से कांग्रेस के विधायक भरत सिंह ने बताया कि सांगोद में स्थिति सामान्य और जलस्तर कम हुआ है. संपत्ति, फसल और घरों को पहुंची क्षति का आकलन अभी नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान : भारी बारिश से मंडराया आबादी पर खाने पीने का संकट, दुकानों में करोड़ों का नुकसान

सिंह ने कक्षाएं बंद रहने के बीच आवासीय विद्यालय में लड़कियों और कर्मचारियों की मौजूदगी पर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार की शाम जलस्तर को बढ़ता देख विद्यालय के प्रधानाध्यापक भाग गये. उन्होंने कहा कि मेरी राय है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

कोटा (राजस्थान) : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कोटा जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. वहीं कोटा के जिलाधिकारी उज्जवल राठौड़ ने बताया कि शनिवार की पूर्वाह्न 11 बजे तक जिले के बाढ़ प्रभावित सांगोद इलाके के विभिन्न स्थानों से 140 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

उन्होंने बताया कि सांगोद में हालत नियंत्रण में है. अधिकारियों ने बताया कि बिरला ने सुबह एक हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने इस काम में सेना की मदद ली है क्योंकि शुक्रवार रात सांगोद कस्बे में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई थी.

उन्होंने बताया कि हिंगी गांव में एक बालिका आवासीय विद्यालय की लगभग 30 लड़कियों और कर्मचारियों समेत कम से कम 140 लोगों को शनिवार सुबह तक सुरक्षित बाहर निकाला गया. जिलाधिकारी राठौड़ और कोटा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी मध्य रात्रि में वहां पहुंचे और शनिवार सुबह तक बचाव अभियान की निगरानी की.

सेना के अलावा राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और जिला प्रशासन बचाव कार्यों में जुटे हैं. सांगोद से कांग्रेस के विधायक भरत सिंह ने बताया कि सांगोद में स्थिति सामान्य और जलस्तर कम हुआ है. संपत्ति, फसल और घरों को पहुंची क्षति का आकलन अभी नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान : भारी बारिश से मंडराया आबादी पर खाने पीने का संकट, दुकानों में करोड़ों का नुकसान

सिंह ने कक्षाएं बंद रहने के बीच आवासीय विद्यालय में लड़कियों और कर्मचारियों की मौजूदगी पर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार की शाम जलस्तर को बढ़ता देख विद्यालय के प्रधानाध्यापक भाग गये. उन्होंने कहा कि मेरी राय है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.