नई दिल्ली : लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने तीन सांसदों शिशिर अधिकारी (Shishir Adhikari), सुनील कुमार मंडल (Sunil Kumar Mandal) और के. रघु राम कृष्ण राजू (K Raghu Rama Krishna Raju) को दलबदल विरोधी कानून के तहत नोटिस जारी किया है. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले अधिकारी और मंडल को नोटिस दिया गया है जबकि वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी (CM Jagan Mohan Reddy) के खिलाफ अक्सर बयान देने वाले राजू को भी नोटिस जारी किया गया है.
पढ़ें- 'प.बंगाल में कानून का शासन नहीं', एनएचआरसी की टिप्पणी पर भड़कीं ममता
तृणमूल और वाईएसआर (TMC and YSR) ने इन सांसदों के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की थी. एक सूत्र ने बताया, 'लोकसभा सचिवालय ने तीन सांसदों शिशिर अधिकारी, सुनील कुमार मंडल और के. रघु राम कृष्ण राजू को दलबदल विरोधी कानून के तहत मिली याचिकाओं के जवाब में नोटिस जारी किया है. उनसे पत्र मिलने के 15 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है.'
(पीटीआई-भाषा)