नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र शुरू हो गया है. कार्यवाही की शुरुआत में लोक सभा और राज्यसभा में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई. इसके बाद पीएम मोदी ने लोक सभा में नए मंत्रियों का परिचय कराया. इस दौरान विपक्ष के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. लोक सभा के पटल पर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पेगासस प्रकरण पर बयान दिया. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत के कानून सुदृढ़ हैं और ऐसे में किसी भी प्रकार की अवैध निगरानी संभव नहीं है. वैष्णव ने 'पेगासस जासूसी प्रकरण' पर कहा कि जब हम इस मुद्दे को तर्क के चश्मे से देखते हैं, तो यह स्पष्ट रूप से सामने आता है कि ऐसा सनसनीखेज माहौल बनाने के पीछे कोई सार नहीं है. उनके बयान के बाद सदन की कार्यवाही 20 जुलाई, पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
इससे पहले लोक सभा में हंगामे के बीच पीएम मोदी ने कहा कि खुशी की बात है, कई दलित भाई मंत्री बने. लेकिन कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है. पीएम ने कहा कि विपक्ष को नए मंत्रियों का सम्मान करना चाहिए. पीएम ने कहा कि हमारे कई मंत्री ग्रामीण परिवेश से हैं. साथ ही पीएम ने कई महिला सांसदों के मंत्री बनने पर खुशी जताई.
यह भी पढ़ें- संसद के बाहर पीएम मोदी ने 'बाहुबली' का जिक्र किया, खुद ही छाता पकड़े दिखे
पीएम ने कहा, मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला. उनसे परिचय होने पर खुशी होनी चाहिए थी. लेकिन शायद देश के दलित, महिला, ओबीसी, किसानों के बेटे मंत्री बनें ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है. इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते.
2:08 PM
दोपहर दो बजे लोक सभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, लेकिन विपक्षी सांसदों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही 3:30 बजे तक के लिए दोबारा स्थगित कर दी गई.
राज्य सभा की कार्यवाही
वहीं, राज्य सभा में दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.
लोक सभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित
विपक्ष के सांसदों के हंगामे के बीच लोक सभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है. वहीं, पीएम मोदी के सदन में नए मंत्रियों का परिचय दिलाने के दौरान विपक्ष के हंगामे के खिलाफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताई.
यह भी पढ़ें- लोक सभा में बोले राजनाथ- 24 साल में पहली बार टूटी संसदीय परंपरा, कांग्रेस ने किया निराश
लोक सभा में राजनाथ सिंह ने हंगामा कर रहे सांसदों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, आप मुद्दा उठाएं. इस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन संविधान सम्मत नियमों के आधार पर संसद में एक स्वस्थ परंपरा कायम हुई है, इसे कायम रखा जाना चाहिए.