ETV Bharat / bharat

parliament day 10 : लोक सभा में सीएम योगी की टिप्पणी पर हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट - संसद समाचार

संसद में बजट सत्र के (parliament day 10) 10वें दिन लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य, आयुष और विदेश मंत्रालय से सवाल पूछे गए. विदेश मंत्रालय से कांग्रेस सांसद ने पूछा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया सेंट्रल एशिया समिट में शामिल जिन वैश्विक नेताओं को भारत आना था, वे नहीं आ सके, लेकिन वे चीन में फिजिकल मीटिंग करने गए. ऐसे में सरकार बताए कि मेहमानों का भारत न आने का वास्तविक कारण क्या रहा ? इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी को लेकर लोक सभा में हंगामा भी हुआ.

sansad
लोक सभा
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 7:46 PM IST

नई दिल्ली : संसद में बजट सेशन के 10वें दिन विदेश मंत्रालय से इंडिया सेंट्रल एशिया समिट (India Central Asia Summit) को लेकर सवाल पूछा गया. तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर जवाब देने के लिए विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के स्थान पर खुद विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को लोक सभा में मौजूद रहना चाहिए. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि विदेश मंत्री उनकी अनुमति लेकर विदेश दौरे पर गए हैं. इसके अलावा विधानसभा चुनाव वाले प्रदेश- यूपी के सीएम योगी के बयान पर लोक सभा में हंगामा देखा गया.

सीएम योगी की टिप्पणी पर हंगामा, वॉकआउट
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, द्रमुक और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक टिप्पणी का विरोध करते हुए लोक सभा से वॉकआउट किया. शुक्रवार को लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि वे प्रश्नकाल के बाद इस विषय को उठा सकते हैं. इसके बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, केरल कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, द्रमुक और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया.

प्रश्नकाल के दौरान ही लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बयान से जुड़ा विषय उठाने की कोशिश की, हालांकि आसन से उन्हें अनुमति नहीं मिली. कांग्रेस के के. सुरेश और आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन समेत केरल से जुड़े कुछ सांसदों ने योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी को लेकर सदन में कार्यस्थगन का नोटिस दिया था.

सांसदों की तीखी नोकझोंक
शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने यह विषय उठाया और कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले एक टिप्पणी की है जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, केरल और जम्मू-कश्मीर देश के महत्वपूर्ण राज्य हैं. इस दौरान सौगत रॉय की भाजपा के निशिकांत दुबे के साथ तीखी नोकझोंक देखी गई.

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो संदेश में उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को आगाह करते हुए दावा किया है कि 'अगर इस बार मतदाता चूक गए तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी.' लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही कई विपक्षी सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए. कुछ सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए.

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय से थॉयरॉयड डिसॉर्डर को लेकर सवाल पूछे गए. बिहार की नालंदा लोक सभा सीट से निर्वाचित जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार के सवाल पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने जवाब दिया. इसके बाद आयुष मंत्रालय से सिद्धा रिसर्च को लेकर सवाल किया गया. तमिलनाडु की तेनाकासी लोक सभा से निर्वाचित डीएमके सांसद धनुष एम कुमार के सवाल पर आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जवाब दिया.

पश्चिम बंगाल से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने भी आयुष मंत्रालय से सिद्धा मेडिसिन रिसर्च को लेकर सवाल किया. इस पर भी आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जवाब दिया. इसके बाद असम से निर्वाचित कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया सेंट्रल एशिया समिट में शामिल वैश्विक नेताओं का भारत दौरा रद्द होने के संबंध में सवाल किया. इस पर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने जवाब दिया.

बजट सत्र की अन्य खबरें-

सेना में भर्ती कैंप को लेकर राजस्थान के भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने सवाल किया. इस सवाल पर रक्षा मंत्री की गैरमौजूदगी में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया. हालांकि, इस दौरान कुछ टोका-टोकी भी देखी गई. बसपा सांसद दानिश अली ने रक्षा मंत्रालय के मंत्री के न रहने पर टिप्पणी की, जिसे रिजिजू ने आपत्तिजनक बताया. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने दानिश अली को शांत बैठने का निर्देश दिया.

मध्य प्रदेश की होशंगाबाद लोक सभा सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद उदय प्रताप सिंह ने भी सेना में भर्ती को लेकर सवाल किया. इसके अलावा महाराष्ट्र से निर्वाचित शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने भी सेना में भर्ती में विलंब की ओर सरकार का ध्यान खींचा. उन्होंने कहा कि जुलाई, 2021 के बाद से सेना भर्ती नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सेना भर्ती के चार केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या के आलोक में केंद्र बढ़ाने की जरूरत है.

(इनपुट-पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : संसद में बजट सेशन के 10वें दिन विदेश मंत्रालय से इंडिया सेंट्रल एशिया समिट (India Central Asia Summit) को लेकर सवाल पूछा गया. तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर जवाब देने के लिए विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के स्थान पर खुद विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को लोक सभा में मौजूद रहना चाहिए. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि विदेश मंत्री उनकी अनुमति लेकर विदेश दौरे पर गए हैं. इसके अलावा विधानसभा चुनाव वाले प्रदेश- यूपी के सीएम योगी के बयान पर लोक सभा में हंगामा देखा गया.

सीएम योगी की टिप्पणी पर हंगामा, वॉकआउट
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, द्रमुक और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक टिप्पणी का विरोध करते हुए लोक सभा से वॉकआउट किया. शुक्रवार को लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि वे प्रश्नकाल के बाद इस विषय को उठा सकते हैं. इसके बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, केरल कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, द्रमुक और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया.

प्रश्नकाल के दौरान ही लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बयान से जुड़ा विषय उठाने की कोशिश की, हालांकि आसन से उन्हें अनुमति नहीं मिली. कांग्रेस के के. सुरेश और आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन समेत केरल से जुड़े कुछ सांसदों ने योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी को लेकर सदन में कार्यस्थगन का नोटिस दिया था.

सांसदों की तीखी नोकझोंक
शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने यह विषय उठाया और कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले एक टिप्पणी की है जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, केरल और जम्मू-कश्मीर देश के महत्वपूर्ण राज्य हैं. इस दौरान सौगत रॉय की भाजपा के निशिकांत दुबे के साथ तीखी नोकझोंक देखी गई.

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो संदेश में उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को आगाह करते हुए दावा किया है कि 'अगर इस बार मतदाता चूक गए तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी.' लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही कई विपक्षी सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए. कुछ सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए.

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय से थॉयरॉयड डिसॉर्डर को लेकर सवाल पूछे गए. बिहार की नालंदा लोक सभा सीट से निर्वाचित जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार के सवाल पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने जवाब दिया. इसके बाद आयुष मंत्रालय से सिद्धा रिसर्च को लेकर सवाल किया गया. तमिलनाडु की तेनाकासी लोक सभा से निर्वाचित डीएमके सांसद धनुष एम कुमार के सवाल पर आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जवाब दिया.

पश्चिम बंगाल से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने भी आयुष मंत्रालय से सिद्धा मेडिसिन रिसर्च को लेकर सवाल किया. इस पर भी आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जवाब दिया. इसके बाद असम से निर्वाचित कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया सेंट्रल एशिया समिट में शामिल वैश्विक नेताओं का भारत दौरा रद्द होने के संबंध में सवाल किया. इस पर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने जवाब दिया.

बजट सत्र की अन्य खबरें-

सेना में भर्ती कैंप को लेकर राजस्थान के भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने सवाल किया. इस सवाल पर रक्षा मंत्री की गैरमौजूदगी में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया. हालांकि, इस दौरान कुछ टोका-टोकी भी देखी गई. बसपा सांसद दानिश अली ने रक्षा मंत्रालय के मंत्री के न रहने पर टिप्पणी की, जिसे रिजिजू ने आपत्तिजनक बताया. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने दानिश अली को शांत बैठने का निर्देश दिया.

मध्य प्रदेश की होशंगाबाद लोक सभा सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद उदय प्रताप सिंह ने भी सेना में भर्ती को लेकर सवाल किया. इसके अलावा महाराष्ट्र से निर्वाचित शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने भी सेना में भर्ती में विलंब की ओर सरकार का ध्यान खींचा. उन्होंने कहा कि जुलाई, 2021 के बाद से सेना भर्ती नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सेना भर्ती के चार केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या के आलोक में केंद्र बढ़ाने की जरूरत है.

(इनपुट-पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 11, 2022, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.