नई दिल्ली : केंद्र सरकार से आज लोक सभा में कई अहम सवाल किए गए. इस दौरान सरकार के कई मंत्रालयों ने सवालों के जवाब दिए. इसी में एक सवाल के जवाब में नितिन गडकरी ने कहा है कि एक साल में टोल लेने की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी पर सदन में सरकार का पक्ष विस्तार से रखा
इसके बाद लोक सभा का शून्यकाल शुरू हुआ. इस अवधि में सांसदों ने लोक महत्व के अविलम्बनीय मुद्दों को सदन के पटल पर उठाया. इसके बाद भोजनावकाश के लिए सदन की कार्यवाही दोपहर हो बजे तक स्थगित कर दी गई.