रायबरेली: यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार की देर रात वाराणसी जाते समय जिले में नगर पालिका की ओर से आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां भगवान कृष्ण की पूजा के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी. काशी से प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में होंगी. इसी कड़ी में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने रायबरेली की दुर्दशा के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. आगामी लोकसभा चुनावों में गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया. घोसी उपचुनाव में गठबंधन की जीत का भी दावा किया. सरकार द्वारा अपने मंत्रियों के पुत्रों को बचाने का आरोप भी लगाया. इसके बाद वे काशी के लिए रवाना हो गए.
कहा- रायबरेली से मिला पूरा सहयोग : मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अजय राय ने कहा कि उन्हें यंहा के लोगों से बहुत प्यार मिला है. चुनाव में यंहा के लोगों ने उनकी बहुत मदद की थी. साथ ही मोदी लहर में रायबरेली ही एकमात्र ऐसी जगह है, जंहा उनका असर नहीं हुआ. सोनिया, राहुल और प्रियंका के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि सोनिया रायबरेली से राहुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. प्रियंका गांधी को काशी से मैदान में उतारने की मांग हम लोग कर रहे हैं. उन्हें भारी बहुमत से जिताएंगे.
मोदी सरकार ने लिया बदला : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अमेठी में राहुल की हार पर कहा कि भाजपाई झूठ बोलकर चुनाव लड़ते हैं. क्या अमेठी में किसी को 13 रुपये किलो चीनी मिली?, कांग्रेस झूठ नहीं बोलती. रायबरेली के विकास न होने पर उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी अपने कार्यकाल में यहां योजनाएं लेकर आईं, लेकिन, सरकार जाने के बाद मोदी सरकार ने हार का बदला लेने के लिए यहां का विकास रोक दिया.
इसे भी पढ़े-प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लगाए आरोप, कहा- 'गुजरात की कंपनियों को दिया जा रहा काम'
मंत्री पुत्रों को बचाने का आरोप : अजय राय ने भाजपा द्वारा मंत्री पुत्रों को बचाने का आरोप लगाया. कहा कि कौशल किशोर के घर में जुआ और शराब के दौर के दौरान मंत्री पुत्र की पिस्टल से भाजपा कार्यकर्ता की हत्या में मंत्री पुत्र को बचाया गया. मंत्री टेनी के मामले पर भी सरकार पर आरोप लगाया. स्टालिन के बेटे द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर अजय राय ने कहा कि योगी से लेकर उनके मंत्री तक काशी में भोले शंकर के अर्घ्य से हाथ धुल रहे हैं. ये सनातन धर्म का अपमान है. इंडिया और भारत विवाद पर उन्होंने कहा कि दोनों उनके लिए पूज्यनीय है. आगामी लोकसभा चुनावों में उन्होंने गठबंधन की जीत का दावा किया.
यह भी पढ़े-सनातन धर्म पर अमर्यादित टिप्पणी पर चंद्रशेखर आजाद बोले, किसी को धर्म का अपमान करने का अधिकार नहीं