नई दिल्ली : लोक सभा में रेल मंत्रालय के अधीन अनुदानों की मांगों पर चर्चा की गई. केरल से निर्वाचित सांसद कांग्रेस सांसद के सुरेश ने चर्चा की शुरुआत करते हुए केरल के लिए अलग से रेलवे जोन न बनाए जाने पर दुख जाहिर किया. उन्होंने केरल को गॉड्स ओन कंट्री (kerala god's own country) बताते हुए कहा कि पर्यटन के लिहाज से कई क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी की जरूरत है. बता दें कि लोक सभा में केंद्रीय बजट 2022 के अंतर्गत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों पर चर्चा (demands for grants under control of the railway) की गई.
इसके बाद राजस्थान से निर्वाचित भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रेल हादसों में कमी, रेलवे की बोगियों का आधुनिकीकरण और ट्रैक इलेक्ट्रिफिकेशन जैसी उपलब्धियों का जिक्र कर कांग्रेस सांसद पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में रेल मंत्रालय की सूरत बदलने में सफलता मिली है.
इसके बाद तमिलनाडु से निर्वाचित डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि जिस तरीके से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रेल मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाई हैं, इससे लगता है कि सबकुछ सामान्य है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय को वातानुकूलित कोच से प्रॉफिट होता है. निजीकरण की पहल पर सवाल खड़े करते हुए कनिमोझी ने कहा कि फैमिली सिल्वर को प्राइवेट प्लेयर्स को दिया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल की सांसद ने कहा- वीआईपी सवारी के समय रेलवे की तस्वीर अलग
इसके बाद पश्चिम बंगाल से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय ने कहा कि जिस तरीके से सत्तारूढ़ पक्ष के सांसद रेल मंत्रालय की तस्वीर पेश कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि कुछ भी किया जाना बाकी नहीं रहा. उन्होंने रेल बजट को यूनियन बजट से मिलाने के फैसले पर कहा कि सरकार ने सोचा है तो भले के लिए ही होगा, लेकिन अलग रेल बजट में स्पष्ट और अधिक विवरण मिलता था. उन्होंने बुलेट ट्रेन की परियोजना और भारत की भौगोलिक स्थिति के बीच तालमेल न होने का आरोप लगाया.
रेलवे में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर शताब्दी रॉय ने कहा कि वीआईपी पैसेंजर की यात्रा के दौरान अलग तस्वीर दिखाई जाती है. शौचालयों की बदतर हालत पर उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने के 15-20 मिनट के बाद ही परिस्थितियां बदल जाती हैं. कोरोना महामारी के दौरान बढ़ाई गई प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत पर सवाल खड़े करते हुए शताब्दी ने कहा कि अब हालात सुधर गए हैं तो कीमत बढ़ाने का फैसला वापस लेना चाहिए.
आंध्र प्रदेश के सांसद ने कहा- कंटेनर मैनुफैक्चरिंग यूनिट पर फैसला करें
इसके बाद आंध्र प्रदेश की अमलापुरम संसदीय सीट से निर्वाचित महिला सांसद चिंता अनुराधा ने आंध्र प्रदेश में रेलवे ओवर ब्रिज की लंबित परियोजनाओं के लिए धन आवंटन की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में कंटेनर मैनुफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए. अनुराधा आंध्र प्रदेश की सत्तारुढ़ पार्टी- वाईएसआर कांग्रेस की सांसद हैं. बता दें कि चर्चा पूरी होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लोक सभा में चर्चा का जवाब देंगे. इसके बाद मतदान कराया जाएगा.
महाराष्ट्र के सांसद की मांग- झुग्गियों में रहने वाले लोगों का पुनर्वास जरूरी
इसके बाद महाराष्ट्र की उत्तर पश्चिम मुंबई लोक सभा सीट से निर्वाचित शिवसेना सांसद गजानन सी कीर्तिकर ने कहा कि मुंबई की ओर आने और इस क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों में लाखों यात्री सफर करते हैं, ऐसे में इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने रेल पटरियों के किनारे बसी झुग्गियों की ओर भी सरकार का ध्यान खींचा. उन्होंने कहा कि आज इन पर खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में इनके पुनर्वास के लिए उचित प्रयास किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में स्लम रीडेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ मिलकर रेलवे को झुग्गियों में रहने वाली आबादी के पुनर्वास पर तत्काल काम किए जाने की जरूरत है.
बिहार की सीतामढ़ी सीट से निर्वाचित जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने उनके क्षेत्र का पौराणिक महत्व रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि सतयुग में माता सीता के कारण सीतामढ़ी की महती भूमिका रही है. ऐसे में रेल मंत्रालय की ओर से पूर्वोत्तर भारत से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर अहम फैसला लिया जा सकता है. उन्होंने सुझाव दिया कि इससे दो-तीन घंटे का समय बचाया जा सकेगा.
ओडिशा की कटक सीट से बीजद के लोक सभा सांसद भर्तृहरी महताब ने कहा कि रेल मंत्री अश्विन वैष्णव आजाद भारत के पहले ऐसे रेल मंत्री हैं जो ओडिशा से निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कुछ अहम मुद्दों की तरफ रेल मंत्री का ध्यान भी खींचा.
यूपी की जौनपुर सीट से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव, तेलंगाना की मेडक लोक सभा सीट से निर्वाचित टीआरएस सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी, महाराष्ट्र के रायगड से राकांपा सांसद सुनील दत्तात्रेय तटकरे, बिहार की किशनगंज सीट के कांग्रेस सांसद डॉ मोहम्मद जावेद, बिहार के ही शिवहर लोक सभा सीट से निर्वाचित बीजेपी सांसद रमा देवी ने भी चर्चा में भाग लिया.
पश्चिम बंगाल की आरामबाग सीट से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) सांसद अपरूपा पोद्दार, आंध्र प्रदेश से वाईएसआरसीपी सांसद बीवी सत्यवती, गुजरात के वडोदरा से बीजेपी सांसद रंजनबेन धनंजय भट्ट, केरल की पोन्नानी सीट से आईयूएमएल सांसद ईटी मोहम्मद बसीर, महाराष्ट्र की दक्षिण मुंबई लोक सभा सीट से निर्वाचित शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने भी चर्चा में भाग लिया.
लोक सभा की अन्य खबरें भी पढ़ें-
- तमिनलाडु के सांसद का सवाल- पीएम आवास योजना को अंग्रेजी में क्या कहें ? मंत्री बोलीं- अगर इंदिरा आवास समझ में आया तो...
- पाकिस्तान में गिरी मिसाइल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में दिया बयान
- लोक सभा में भगवंत मान का इस्तीफा स्वीकृत, प्रश्नकाल में पूछे गए कई तीखे सवाल
- लोक सभा में जवाब देने उठे गिरिराज, स्पीकर ओम बिरला के टोकने पर भड़के
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की जम्मू लोक सभा सीट से निर्वाचित बीजेपी सांसद जुगल किशोर शर्मा, केरल की अलाप्पुझा सीट से निर्वाचित सीपीआईएम सांसद एडवोकेट एएम आरिफ, पंजाब की फतेहगढ़ साहिब सीट से कांग्रेस सांसद डॉ अमर सिंह, बिहार की जहानाबाद सीट से जेडीयू सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद, केरल की कोल्लम सीट से आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन, केरल की ही कोट्टायम लोक सभा सीट से निर्वाचित केसीएम सांसद थॉमस चाझिकादन (chazhikadan) और राजस्थान की नागौर सीट से लोक सभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी चर्चा में भाग लिया.