ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में 15 दिन और बढ़ेगा लॉकडाउन, इन क्षेत्रों में छूट - Lockdown will extended f

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति को देखते हुए राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, हम उन जिलों में लॉकडाउन बढ़ाना चाहते हैं ​जहां पॉजिटिविटी रेट ज़्यादा है या जहां बेड की उपलब्धता में कोई समस्‍या है.

महाराष्ट्र में 15 दिन और बढ़ेगा लॉकडाउन
महाराष्ट्र में 15 दिन और बढ़ेगा लॉकडाउन
author img

By

Published : May 28, 2021, 2:25 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के उन जिलों में लॉकडाउन 15 दिनों के लिए बढ़ाया जा रहा है, जहां कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति को देखते हुए राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, राज्‍य में कोरोना संक्रमण के हालात अब नियंत्रण में हैं. हम उन जिलों में लॉकडाउन बढ़ाना चाहते हैं ​जहां पॉजिटिविटी रेट ज़्यादा है या जहां बेड की उपलब्धता में कोई दिक्कत है. स्थिति को देखते हुए हम कुछ स्‍थानों पर पाबंदियों में छूट दे सकते हैं.

पढ़ें :कोरोना महामारी : त्रिपुरा में कल से संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टोपे ने बताया कि राज्य में रिकवरी रेट 93 फीसदी तक पहुंच गया है. लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाना चाहिए लेकिन जिन जिलों में मामले कम हुए हैं, उनमें ढील दी जा सकती है, अंतिम निर्णय जल्द ही घोषित किया जाएगा.

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 822 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,13,548 हो गई.

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए.

उन्होंने बताया कि 52 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 9,061 हो गई. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.76 प्रतिशत है.

जिला प्रशासन ने संक्रमण मुक्त हुए लोगों और उपचाराधीन मरीजों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी.

इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,08,610 हो गए हैं और मृतक संख्या 2,013 है.

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना के 1,86,364 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,75,55,457 हुई. 3,660 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,18,895 हो गई है. 2,59,459 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,48,93,410 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 23,43,152 है

मुंबई : महाराष्ट्र के उन जिलों में लॉकडाउन 15 दिनों के लिए बढ़ाया जा रहा है, जहां कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति को देखते हुए राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, राज्‍य में कोरोना संक्रमण के हालात अब नियंत्रण में हैं. हम उन जिलों में लॉकडाउन बढ़ाना चाहते हैं ​जहां पॉजिटिविटी रेट ज़्यादा है या जहां बेड की उपलब्धता में कोई दिक्कत है. स्थिति को देखते हुए हम कुछ स्‍थानों पर पाबंदियों में छूट दे सकते हैं.

पढ़ें :कोरोना महामारी : त्रिपुरा में कल से संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टोपे ने बताया कि राज्य में रिकवरी रेट 93 फीसदी तक पहुंच गया है. लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाना चाहिए लेकिन जिन जिलों में मामले कम हुए हैं, उनमें ढील दी जा सकती है, अंतिम निर्णय जल्द ही घोषित किया जाएगा.

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 822 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,13,548 हो गई.

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए.

उन्होंने बताया कि 52 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 9,061 हो गई. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.76 प्रतिशत है.

जिला प्रशासन ने संक्रमण मुक्त हुए लोगों और उपचाराधीन मरीजों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी.

इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,08,610 हो गए हैं और मृतक संख्या 2,013 है.

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना के 1,86,364 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,75,55,457 हुई. 3,660 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,18,895 हो गई है. 2,59,459 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,48,93,410 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 23,43,152 है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.