ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में लॉकडाउन 15 दिन के लिए आगे बढ़ाया जाएगा : टोपे

महाराष्ट्र के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य में जारी लॉकडाउन को 15 दिन और बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

टोपे
टोपे
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 4:23 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में 30 अप्रैल को खत्म होने वाला लॉकडाउन में 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाग लेने वाले मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने इस विस्तार पर सहमति जताई.

टोपे ने कहा कि यह (लॉकडाउन) 15 दिनों तक बढ़ाया जाएगा.

बता दें कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने 4 अप्रैल को सप्ताहांत और फिर 30 अप्रैल तक कार्यदिवसों के दौरान लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध की घोषणा की थी.

इसके अलावा सरकार ने निजी कार्यालयों, थिएटरों और सैलून पर खोलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था, ताकि मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि को रोका जा सके.

वर्तमान में सप्ताहांत लॉकडाउन शुक्रवार रात आठ बजे से से लागू होता है और सोमवार को सुबह 7 बजे तक रहता है.

पढ़ें - अहंकारी शासकों के पत्थर दिली का सबूत है अंतिम संस्कारों का अंतहीन सिलसिला: सुरजेवाला

राज्य सरकार ने बाद में किराने का सामान, सब्जी की दुकानों और डेयरियों को केवल 4 घंटे के लिए खुले रहने के लिए सुबह 7 बजे और 11 बजे के बीच निर्देशित किया, और 1 मई तक रात 8 बजे के बाद होम डिलीवरी पर प्रतिबंध लगा दिया.

मुंबई : महाराष्ट्र में 30 अप्रैल को खत्म होने वाला लॉकडाउन में 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाग लेने वाले मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने इस विस्तार पर सहमति जताई.

टोपे ने कहा कि यह (लॉकडाउन) 15 दिनों तक बढ़ाया जाएगा.

बता दें कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने 4 अप्रैल को सप्ताहांत और फिर 30 अप्रैल तक कार्यदिवसों के दौरान लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध की घोषणा की थी.

इसके अलावा सरकार ने निजी कार्यालयों, थिएटरों और सैलून पर खोलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था, ताकि मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि को रोका जा सके.

वर्तमान में सप्ताहांत लॉकडाउन शुक्रवार रात आठ बजे से से लागू होता है और सोमवार को सुबह 7 बजे तक रहता है.

पढ़ें - अहंकारी शासकों के पत्थर दिली का सबूत है अंतिम संस्कारों का अंतहीन सिलसिला: सुरजेवाला

राज्य सरकार ने बाद में किराने का सामान, सब्जी की दुकानों और डेयरियों को केवल 4 घंटे के लिए खुले रहने के लिए सुबह 7 बजे और 11 बजे के बीच निर्देशित किया, और 1 मई तक रात 8 बजे के बाद होम डिलीवरी पर प्रतिबंध लगा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.