अहमदाबाद : राज्य में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है और ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है. राज्य सरकार ने स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रतिबंध लगाए थे और सरकार के इस फैसले का कारोबारी समुदाय ने भी स्वागत किया था. अब राज्य सरकार ने व्यवसायियों को राहत देते हुए लॉकडाउन में छूट दी है. राज्य के कुछ शहरों में शुक्रवार सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद यहां लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे. हालांकि, व्यापारी कोरोना के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन कर रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं राजधानी गांधीनगर समेत राज्य के पांच बड़े शहरों के बाजारों पर.
गांधीनगर
राजधानी गांधीनगर में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद यहां बाजारों में रौनक लौट आई. यहां मशहूर मीना बाजार में लोगों भारी भीड़ जुट रही है. शुक्रवार सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाजारों को खोलने की अनुमति है, लेकिन जिम, स्विमिंग पूल और स्पा आदि को अगले आदेश तक बंद रहने को कहा है.
वडोदरा
फुल लॉकडाउन की मांग करने वाले वडोदरा व्यापार विकास एसोसिएशन ने लॉकडाउन में छूट के सरकार के फैसले का विरोध किया है. बता दें यहां फुल लॉकडाउन में कुछ ईमानदार व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा, तो कुछ गुप्त रूप से दुकान खोल रहे थे, जिसका लॉकडाउन की गाइडलाइन का पालन कर व्यापारियों ने विरोध किया था. यहां, सरकार के इस फैसले पर व्यापारियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया है.
राजकोट
राजकोट में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बहुत ही अजब स्थिति देखने को मिली है. यहां, ब्यूटी पार्लर के बाहर महिलाओं की लंबी कतारें दिखाई दीं. एक अुनमान के अनुसार, लॉकडाउन में छूट मिलते ही तकरीबन 15 हजार महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर और सैलून में अप्वाइंटमेंट के लिए एडवांस बुकिंग की है.
जूनागढ़
यहां सरकार ने सब्जी की दुकानों, किराने का सामान, मेडिकल स्टोर, डेयरी उत्पाद और अन्य जरूरी चीजों के अलावा सभी व्यवसायों को बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन शुक्रवार की सुबह से यहां दुकानें और अन्य व्यापारिक दुकानें खुल चुकी हैं. व्यापारी और लोग दोनों ही कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं.
जामनगर
जामनगर में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद यहां पान-तंबाकू की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. यहां, ईटीवी भारत की पड़ताल में पता चला है कि दुकानदार तो कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं लेकिन ग्राहक नहीं, क्योंकि यहां बाजारों में लोग बिना मास्क के घूमते देखे गए हैं.