हैदराबाद : केरल सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए 8 मई से 16 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. राज्य में बुधवार को कोरोना ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और पिछले 24 घंटे में 41 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना की स्थिति भवायह होते देख मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने लॉकडाउन का फैसला किया है.
केरल सरकार ने कोविड-19 के तेज प्रसार के मद्देनजर आठ मई से 16 मई तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाया.
इसे भी पढ़ें: देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 4.12 लाख नए केस
इस संदर्भ में केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट जारी कर लिखा, 'मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है, राज्य में 8 मई को सुबह 6 बजे से 16 मई तक लॉकडाउन रहेगा. राज्य सरकार का यह फैसला कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए अहम है, इसका पालन जरूर करें.'