बीड : कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर महाराष्ट्र के बीड में दस दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है. 26 मार्च से 4 अप्रैल तक ये लॉकडाउन लागू रहेगा.
जिलाधिकारी रवींद्र जगताप ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए है. बुधवार को उन्होंने इसकी जानकारी दी. अतिआवश्यक सेवा छोड़कर बाकी सभी सेवाएं इस दौरान बंद रहेगा. लॉकडाउन के कार्यकाल में सभी सार्वजनिक जगहों पर एकजुट होने की मनाही है.
इस दौरान किराना सामान की दुकानें सुबह सात से रात नौ बजे तक खुली रहेंगी. फल विक्रेताओं को सुबह सात से 12 बजे तक घूमकर बिक्री करने की अनुमती रहेगी.