नई दिल्ली: दिल्ली में अब लॉकडाउन को 31 मई सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यह जानकारी दी. सीएम ने कहा कि कोरोना केस कम हो रहे हैं और रिकवरी भी बढ़ रही है. ऐसे में हम नहीं चाहते कि अब तक जो हो पाया है, वो खत्म हो जाए. इसलिए लॉकडाउन में एक हफ्ते की बढ़ोतरी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि शनिवार को कहा कि हमने कई लोगों से बातचीत की. सबका मानना है कि लॉकडाउन को बढ़ा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर केसेज ऐसे ही कम होते रहे, तो 31 मई के बाद हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अप्रैल महीने में जब देशभर में दूसरी कोरोना लहर आई थी. तब दिल्ली सबसे पहला राज्य था, जिसने खतरे को देखते हुए लॉकडाउन लगाया. उस वक्त तेजी से केसेज बढ़ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि पता नहीं यह कितने दिन ऐसे चलेगा और इससे हम जीत पाएंगे भी या नहीं.
पढ़ें - कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.40 लाख नए मामले, 3741 मौत, जानें राज्यों के हाल
लॉकडाउन के एक महीने में कमजोर हुआ कोरोना
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 20 अप्रैल को हमने लॉकडाउन लगाया था और लगभग 1 महीने के अंदर दिल्ली के लोगों के अनुशासन और संघर्ष की वजह से कोरोना की खतरनाक लहर आज कमजोर होती नजर आ रही है. सीएम ने हालांकि कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने युद्ध जीत लिया है, अभी काफी काम बाकी है. लेकिन अब हम इस पर काबू पाते नजर आ रहे हैं.
ढाई फीसदी से नीचे आ गई है संक्रमण दर
सीएम ने कहा कि अप्रैल के महीने में 1 दिन ऐसा आया था, जब संक्रमण दर 36 फ़ीसदी पर पहुंच गई थी, यानी हर 100 में 36 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे थे. लेकिन पिछले 24 घंटे का आंकड़ा देखें, तो संक्रमण दर ढाई फीसदी से भी नीचे आ गई है. यानी अब 100 लोगों की टेस्टिंग में दो-तीन लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं और 97 से ज्यादा लोग निगेटिव मिल रहे हैं.
पिछले 24 घंटे में आए हैं 1600 नए केस
इसी तरह, हर दिन आने वाले आंकड़े की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि अप्रैल महीने में 1 दिन ऐसा था, जब 28 हज़ार केस आए थे. लेकिन पिछले 24 घंटे में 1600 के करीब केस आए हैं. यानी दिल्ली में कोरोना काफी कम हो रहा है. सीएम ने कहा कि पिछले 1 महीने में कई सारी समस्याएं आईं और उन सभी का 2 करोड़ दिल्ली वालों ने मिलकर मुकाबला किया.
पढ़ें - एलोपैथी पर टिप्पणी के लिए आईएमए ने रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, पतंजलि ने दी सफाई
डॉक्टर्स-नर्सेज को दिल्ली वालों की ओर से सलाम
पैदा हुई ऑक्सीजन की किल्लत का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट सबके सहयोग से ऑक्सीजन की समस्या का समाधान निकला. सीएम ने कहा कि पिछले 1 महीने के दौरान हमारे डॉक्टर्स और नर्सेज ने बिना सोए, बिना घर गए लगातार काम किया है, मैं दिल्ली वालों की तरफ से उन्हें सलाम करता हूं.
शहीदों के परिजनों को दे रहे एक-एक करोड़
मुख्यमंत्री ने कहा कि इनमें से डॉक्टर और नर्स शहीद भी हो गए. हम उनका कर्ज तो चुकता नहीं कर सकते, लेकिन फिर भी दिल्ली सरकार उनके परिवार की मदद के लिए एक-एक करोड़ रुपए की राशि दे रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं हर दिन किसी न किसी ऐसे शहीद के घर जाता हूं, उनके परिवार वालों से खुद मिलता हूं और उन्हें एक करोड़ की राशि देकर आता हूं.
लोगों के सुझाव पर बढ़ा रहे लॉकडाउन
सीएम ने कहा कि युद्ध अभी बाकी है. अभी भी हजार से ज्यादा केसेज जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में मैंने कई सारे लोगों से पूछा कि लॉक डाउन को लेकर क्या करना चाहिए, जो भी निर्णय होगा हम मिल कर लेंगे. एक आम राय बन रही है कि 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन को और बढ़ा देना चाहिए. इसलिए लॉकडाउन को 31 मई सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया जा रहा है.
पढ़ें - गुजरात: लॉकडाउन में छूट, 15 हजार महिलाओं ने कराई पार्लर में एडवांस बुकिंग, बिना मास्क घूम रहे लोग
31 मई से शुरू करेंगे अनलॉक की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर करोना के कम होने का सिलसिला इसी तरह अगले हफ्ते तक भी जारी रहा, तो 31 तारीख से हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे. एकदम से अनलॉक करना सही नहीं रहेगा, धीरे-धीरे कुछ कुछ गतिविधियों को हम अनलॉक करेंगे. सीएम ने कहा कि इस वक्त हमारी टॉप प्रायरिटी है कि किस तरह दिल्ली के दो करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाए.
निजी कम्पनियों से भी वैक्सीन के लिए कर रहे बात
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने व्यवस्था की थी कि 3 महीने के अंदर हम दिल्ली के सभी लोगों को वैक्सीन लगा देंगे, क्योंकि कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आएगी. अगर सबको वैक्सीन लग गई, तो हम तीसरी लहर से बच सकते हैं. सीएम ने कहा कि हम केंद्र से भी वैक्सीन लेने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही निजी कम्पनियों से भी बातचीत चल रही है.
जितना भी बजट खर्च हो, खरीदेंगे वैक्सीन
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन के लिए हमें अपना जितना भी बजट खर्च करना पड़े, हम तैयार हैं, हम कहीं से भी अपने लोगों के लिए वैक्सीन खरीदेंगे. हम कोरोना की तीसरी लहर के अनुसार भी तैयारियां कर रहे हैं, ऑक्सीजन टैंकर खरीदने की जरूरत है, ऑक्सीजन के स्टोरेज के लिए जगह बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान न करे कि कोरोना की तीसरी लहर आए, बजरंगबली सबका ध्यान रखें.