ETV Bharat / bharat

कुछ रियायतों के साथ तेलंगाना में लॉकडाउन 10 दिन और बढ़ा - Lockdown extended by 10 days in Telangana.

तेलंगाना सरकार ने हर दिन सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक कुछ छूट देने के साथ मौजूदा लॉकडाउन को मंगलवार को 10 और दिनों के लिए बढ़ा दिया. मौजूदा लॉकडाउन नौ जून तक लागू था.

तेलंगाना में लॉकडाउन 10 दिन और बढ़ा
तेलंगाना में लॉकडाउन 10 दिन और बढ़ा
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 8:35 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 10:51 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत लॉकडाउन 10 दिन और बढ़ा दिया गया है. दोपहर 1 बजे तक जो छूट दी जा रही थी, उसे बढ़ाकर 5 बजे तक कर दिया गया है. यानी शाम 5 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. घर तक पहुंचने के लिए एक घंटे की छूट रहेगी.

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत लॉकडाउन के विस्तार एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया. अभी प्रदेश में लॉकडाउन नौ जून तक प्रभावी था, जिसे बढ़ा दिया गया है.अब शाम 5 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि खम्मम, नलगोंडा और नागार्जुन सागर समेत कुछ सीमाई इलाकों में दोपहर दो बजे तक की छूट रहेगी. इसमें कहा गया, 'राज्य मंत्रिमंडल ने तेलंगाना में लॉकडाउन को आगे 10 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है.'

मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन के दौरान सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक ढील देने और लोगों को एक घंटा अतिरिक्त समय देते हुए घर तक पहुंचने के लिए शाम छह बजे का समय दिया है.

पढ़ें : तेलंगाना में सभी को कोविड-19 रोधी टीका मुफ्त लगेगा : सीएम केसीआर

मंत्रिमंडल ने पुलिस से शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने को कहा है. तेलंगाना में वर्तमान में कोविड-19 के 24,000 से ज्यादा उपचाराधीन मरीज हैं. मंत्रिमंडल ने आवेदन कर चुके 4.50 लाख योग्य लोगों को तुरंत राशन कार्ड जारी करने का भी फैसला किया है.

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना के 86,498 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,96,473 हुई. 2,123 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,51,309 हो गई है. 1,82,282 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,73,41,462 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,03,702 है.

(पीटीआई-भाषा)

हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत लॉकडाउन 10 दिन और बढ़ा दिया गया है. दोपहर 1 बजे तक जो छूट दी जा रही थी, उसे बढ़ाकर 5 बजे तक कर दिया गया है. यानी शाम 5 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. घर तक पहुंचने के लिए एक घंटे की छूट रहेगी.

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत लॉकडाउन के विस्तार एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया. अभी प्रदेश में लॉकडाउन नौ जून तक प्रभावी था, जिसे बढ़ा दिया गया है.अब शाम 5 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि खम्मम, नलगोंडा और नागार्जुन सागर समेत कुछ सीमाई इलाकों में दोपहर दो बजे तक की छूट रहेगी. इसमें कहा गया, 'राज्य मंत्रिमंडल ने तेलंगाना में लॉकडाउन को आगे 10 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है.'

मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन के दौरान सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक ढील देने और लोगों को एक घंटा अतिरिक्त समय देते हुए घर तक पहुंचने के लिए शाम छह बजे का समय दिया है.

पढ़ें : तेलंगाना में सभी को कोविड-19 रोधी टीका मुफ्त लगेगा : सीएम केसीआर

मंत्रिमंडल ने पुलिस से शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने को कहा है. तेलंगाना में वर्तमान में कोविड-19 के 24,000 से ज्यादा उपचाराधीन मरीज हैं. मंत्रिमंडल ने आवेदन कर चुके 4.50 लाख योग्य लोगों को तुरंत राशन कार्ड जारी करने का भी फैसला किया है.

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना के 86,498 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,96,473 हुई. 2,123 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,51,309 हो गई है. 1,82,282 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,73,41,462 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,03,702 है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 8, 2021, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.