ETV Bharat / bharat

गुजरात निकाय चुनाव :41.21 प्रतिशत मतदान, 23 फरवरी को होगी मतगणना - local body elections in gujarat

गुजरात निकाय चुनाव
गुजरात निकाय चुनाव
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:38 AM IST

Updated : Feb 21, 2021, 8:48 PM IST

20:40 February 21

गुजरात निकाय चुनाव : 41.21% मतदान, मतगणना 23 फरवरी को

कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव संपन्न हुए. चुनाव आयोग के अनुसार शाम 6 बजे तक 41.21% मतदान हुआ. 

19:22 February 21

गुजरात निकाय चुनाव : वोटिंग खत्म, वोटों की गिनती 23 फरवरी को होगी

19:17 February 21

शाम 6 बजे तक 41.21 प्रतिशत मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार शाम 6 बजे तक मतदान 41.21 प्रतिशत था. जामनगर में 49.64 प्रतिशत, भावनगर में 43.66 प्रतिशत, राजकोट में 45.74 प्रतिशत, वडोदरा में 42.82 प्रतिशत, सूरत में 42.11 प्रतिशत, अहमदाबाद में 37.81 प्रतिशत वोट पड़े. 

17:50 February 21

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट में किया मतदान

ज्ञान मंदिर स्कूल मतदान केंद्र में पत्नी अंजली के साथ वोट डालने के बाद विजय रुपाणी

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पत्नी अंजली के साथे राजकोट में मतदान किया. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह वोट देने पहुंचे. विजय रुपाणी ने कहा कि मतदान पवित्र फर्ज है. 

17:18 February 21

कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला मतदान करने पहुंचे

पुलिस सुरक्षा के बीच राजकोट में कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने भी मतदान किया. वजुभाई ने राजकोट नगर निगम ने कई पदों पर कार्य किया है. वजुभाई वाला ने राजकोट नगर निगम से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. 

16:51 February 21

वडोदरा में 33.42 प्रतिशत मतदान

जामनगर में शाम 4 बजे तक 38.75 प्रतिशत, वडोदरा में 33.42 प्रतिशत, राजकोट में 30.58 प्रतिशत, अहमदाबाद में 30.49 प्रतिशत,  सूरत में  34.47 प्रतिशत, भावनगर में 33.26 प्रतिशत हुआ.

16:48 February 21

शाम 4:15 बजे तक 32.49 प्रतिशत मतदान

16:45 February 21

दोपहर 3:30 बजे तक 28.81 प्रतिशत मतदान

16:36 February 21

मतदान केंद्र पर घोड़े से पहुंचे
मतदान केंद्र पर घोड़े से पहुंचे

सूरत महानगर पालिका आम चुनाव के लिए अलथाना के 67 वर्षीय हसमुखभाई अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर घोड़े से पहुंचे. हसमुखभाई पिछले 25 वर्षों से घोड़े पर बैठकर मतदान केंद्र जा रहे हैं.

14:57 February 21

रॉयल परिवार के सदस्य विंटेज कार से वोट डालने पहुंचे

रॉयल परिवार के सदस्य राजकोट में वोट डालने पहुंचे
रॉयल परिवार के सदस्य राजकोट में वोट डालने पहुंचे

रॉयल परिवार के सदस्य मांधातासिंह जडेजा और कादम्बरी देवी जडेजा राजकोट में अपना वोट डालने के लिए विंटेज कार में पहुंचे.

14:29 February 21

दोपहर दो बजे तक 21.8 फीसदी मतदान

13:07 February 21

अहमदाबाद में भाजपा विधायक जगदीश विश्वकर्मा ने भी परिवार के साथ किया मतदान
अहमदाबाद में भाजपा विधायक जगदीश विश्वकर्मा ने भी परिवार के साथ किया मतदान

13:03 February 21

गुजरात में दोपहर 12 बजे तक 12.88 फीसद वोटिंग

मतदान के लिए युवाओं में भी दिखा उत्साह
मतदान के लिए युवाओं में भी दिखा उत्साह

12:27 February 21

अहमदाबाद में परिवार के साथ वोटिंग करने पहुंचा दूल्हा

अहमदाबाद में परिवार के साथ वोटिंग करने पहुंचा दूल्हा
अहमदाबाद में परिवार के साथ वोटिंग करने पहुंचा दूल्हा

चुनाव को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व कहा जाता है. इसमें भाग लेने वाले लोगों के कई रंग देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में अहमदाबाद में नगर निगम चुनाव के दौरान परिवार के साथ वोटिंग करने पहुंचे दूल्हे की तस्वीरें सामने आईं.

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार शुरुआती एक 1 घंटे में कुल 1.53% मतदाता मतदान दर्ज किया गया. इसमें राजकोट में 4.1%, भावनगर में 3.52%, जामनगर में 3.24%, वडोदरा में 2.99%, सूरत में 0.92% और अहमदाबाद, 0.16 में फीसद मतदान हुआ.

12:17 February 21

गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में परिवार के साथ डाले वोट

गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में परिवार के साथ डाले वोट
गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में परिवार के साथ डाले वोट

10:30 February 21

गुजरात निकाय चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने भी किया मतदान

गुजरात निकाय चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने भी किया मतदान
गुजरात निकाय चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने भी किया मतदान

08:37 February 21

एमआईएम नेता दानिश कुरैशी ने अहमदाबाद में किया मतदान

एमआईएम नेता दानिश कुरैशी ने अहमदाबाद में किया मतदान
एमआईएम नेता दानिश कुरैशी ने अहमदाबाद में किया मतदान

08:24 February 21

गुजरात निकाय चुनाव

अहमदाबाद में मतदान करने पहुंचे मतदाता
अहमदाबाद में मतदान करने पहुंचे मतदाता

गांधीनगर : कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव संपन्न हुए.  गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी मतदान किया. विजय रुपाणी ने कहा कि मतदान पवित्र फर्ज है. मतगणना 23 फरवरी को होगी.  चुनाव आयोग के अनुसार शाम 6 बजे तक 41.21% मतदान हुआ. अहमदाबाद में सुबह से ही कम मतदान प्रतिशत देखा गया. वोटिंग खत्म होने तक ये मतदान का प्रतिशत 37.81 था रहा.

जामनगर में सबसे अधिक मतदान 49.64 प्रतिशत रहा. राजकोट में 45.74 प्रतिशत, भावनगर में 43.66 प्रतिशत, वडोदरा में 42.82 प्रतिशत और सूरत में 42.11 प्रतिशत मतदान हुआ. जूनागढ़ निगम के वार्डों के उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ. 

2,276 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे

इन चुनावों में 2,276 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें भाजपा के 577,  कांग्रेस के 566, आम आदमी पार्टी (AAP) से 470, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से 91, अन्य दलों से 353 और 228 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

छह शहरों में कुल मतदाताओं की संख्या 1.14 करोड़ है, जिसमें 60.60 लाख पुरुष और 54.06 लाख महिलाएं हैं. 11,121 मतदान केंद्रों में से 2,255 संवेदनशील हैं और 1,188 को बहुत संवेदनशील के रूप में नामित किया गया है.

वोटों की गिनती 23 फरवरी को होगी, जिसके बाद 28 फरवरी को 31 जिले और 231 तालुका पंचायतों में मतदान होगा. इसके अलावा 81 नगरपालिकाओं में भी चुनाव कराए जाएंगे.

20:40 February 21

गुजरात निकाय चुनाव : 41.21% मतदान, मतगणना 23 फरवरी को

कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव संपन्न हुए. चुनाव आयोग के अनुसार शाम 6 बजे तक 41.21% मतदान हुआ. 

19:22 February 21

गुजरात निकाय चुनाव : वोटिंग खत्म, वोटों की गिनती 23 फरवरी को होगी

19:17 February 21

शाम 6 बजे तक 41.21 प्रतिशत मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार शाम 6 बजे तक मतदान 41.21 प्रतिशत था. जामनगर में 49.64 प्रतिशत, भावनगर में 43.66 प्रतिशत, राजकोट में 45.74 प्रतिशत, वडोदरा में 42.82 प्रतिशत, सूरत में 42.11 प्रतिशत, अहमदाबाद में 37.81 प्रतिशत वोट पड़े. 

17:50 February 21

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट में किया मतदान

ज्ञान मंदिर स्कूल मतदान केंद्र में पत्नी अंजली के साथ वोट डालने के बाद विजय रुपाणी

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पत्नी अंजली के साथे राजकोट में मतदान किया. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह वोट देने पहुंचे. विजय रुपाणी ने कहा कि मतदान पवित्र फर्ज है. 

17:18 February 21

कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला मतदान करने पहुंचे

पुलिस सुरक्षा के बीच राजकोट में कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने भी मतदान किया. वजुभाई ने राजकोट नगर निगम ने कई पदों पर कार्य किया है. वजुभाई वाला ने राजकोट नगर निगम से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. 

16:51 February 21

वडोदरा में 33.42 प्रतिशत मतदान

जामनगर में शाम 4 बजे तक 38.75 प्रतिशत, वडोदरा में 33.42 प्रतिशत, राजकोट में 30.58 प्रतिशत, अहमदाबाद में 30.49 प्रतिशत,  सूरत में  34.47 प्रतिशत, भावनगर में 33.26 प्रतिशत हुआ.

16:48 February 21

शाम 4:15 बजे तक 32.49 प्रतिशत मतदान

16:45 February 21

दोपहर 3:30 बजे तक 28.81 प्रतिशत मतदान

16:36 February 21

मतदान केंद्र पर घोड़े से पहुंचे
मतदान केंद्र पर घोड़े से पहुंचे

सूरत महानगर पालिका आम चुनाव के लिए अलथाना के 67 वर्षीय हसमुखभाई अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर घोड़े से पहुंचे. हसमुखभाई पिछले 25 वर्षों से घोड़े पर बैठकर मतदान केंद्र जा रहे हैं.

14:57 February 21

रॉयल परिवार के सदस्य विंटेज कार से वोट डालने पहुंचे

रॉयल परिवार के सदस्य राजकोट में वोट डालने पहुंचे
रॉयल परिवार के सदस्य राजकोट में वोट डालने पहुंचे

रॉयल परिवार के सदस्य मांधातासिंह जडेजा और कादम्बरी देवी जडेजा राजकोट में अपना वोट डालने के लिए विंटेज कार में पहुंचे.

14:29 February 21

दोपहर दो बजे तक 21.8 फीसदी मतदान

13:07 February 21

अहमदाबाद में भाजपा विधायक जगदीश विश्वकर्मा ने भी परिवार के साथ किया मतदान
अहमदाबाद में भाजपा विधायक जगदीश विश्वकर्मा ने भी परिवार के साथ किया मतदान

13:03 February 21

गुजरात में दोपहर 12 बजे तक 12.88 फीसद वोटिंग

मतदान के लिए युवाओं में भी दिखा उत्साह
मतदान के लिए युवाओं में भी दिखा उत्साह

12:27 February 21

अहमदाबाद में परिवार के साथ वोटिंग करने पहुंचा दूल्हा

अहमदाबाद में परिवार के साथ वोटिंग करने पहुंचा दूल्हा
अहमदाबाद में परिवार के साथ वोटिंग करने पहुंचा दूल्हा

चुनाव को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व कहा जाता है. इसमें भाग लेने वाले लोगों के कई रंग देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में अहमदाबाद में नगर निगम चुनाव के दौरान परिवार के साथ वोटिंग करने पहुंचे दूल्हे की तस्वीरें सामने आईं.

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार शुरुआती एक 1 घंटे में कुल 1.53% मतदाता मतदान दर्ज किया गया. इसमें राजकोट में 4.1%, भावनगर में 3.52%, जामनगर में 3.24%, वडोदरा में 2.99%, सूरत में 0.92% और अहमदाबाद, 0.16 में फीसद मतदान हुआ.

12:17 February 21

गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में परिवार के साथ डाले वोट

गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में परिवार के साथ डाले वोट
गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में परिवार के साथ डाले वोट

10:30 February 21

गुजरात निकाय चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने भी किया मतदान

गुजरात निकाय चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने भी किया मतदान
गुजरात निकाय चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने भी किया मतदान

08:37 February 21

एमआईएम नेता दानिश कुरैशी ने अहमदाबाद में किया मतदान

एमआईएम नेता दानिश कुरैशी ने अहमदाबाद में किया मतदान
एमआईएम नेता दानिश कुरैशी ने अहमदाबाद में किया मतदान

08:24 February 21

गुजरात निकाय चुनाव

अहमदाबाद में मतदान करने पहुंचे मतदाता
अहमदाबाद में मतदान करने पहुंचे मतदाता

गांधीनगर : कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव संपन्न हुए.  गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी मतदान किया. विजय रुपाणी ने कहा कि मतदान पवित्र फर्ज है. मतगणना 23 फरवरी को होगी.  चुनाव आयोग के अनुसार शाम 6 बजे तक 41.21% मतदान हुआ. अहमदाबाद में सुबह से ही कम मतदान प्रतिशत देखा गया. वोटिंग खत्म होने तक ये मतदान का प्रतिशत 37.81 था रहा.

जामनगर में सबसे अधिक मतदान 49.64 प्रतिशत रहा. राजकोट में 45.74 प्रतिशत, भावनगर में 43.66 प्रतिशत, वडोदरा में 42.82 प्रतिशत और सूरत में 42.11 प्रतिशत मतदान हुआ. जूनागढ़ निगम के वार्डों के उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ. 

2,276 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे

इन चुनावों में 2,276 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें भाजपा के 577,  कांग्रेस के 566, आम आदमी पार्टी (AAP) से 470, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से 91, अन्य दलों से 353 और 228 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

छह शहरों में कुल मतदाताओं की संख्या 1.14 करोड़ है, जिसमें 60.60 लाख पुरुष और 54.06 लाख महिलाएं हैं. 11,121 मतदान केंद्रों में से 2,255 संवेदनशील हैं और 1,188 को बहुत संवेदनशील के रूप में नामित किया गया है.

वोटों की गिनती 23 फरवरी को होगी, जिसके बाद 28 फरवरी को 31 जिले और 231 तालुका पंचायतों में मतदान होगा. इसके अलावा 81 नगरपालिकाओं में भी चुनाव कराए जाएंगे.

Last Updated : Feb 21, 2021, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.