उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कुछ ही देर में शुरू होने वाली है जिसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत के उत्तराधिकारी का चयन किया जाएगा. बता दें रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.बैठक, बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय पर बुधवार पूर्वाह्न 10 बजे शुरू होगी.केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और प्रदेश पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम भी नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे हैं.
आज तय होगा उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का नाम, विधायक दल की बैठक शुरू - बीजेपी तय करेगी नए मुख्यमंत्री का नाम
10:12 March 10
विधायल दल की बैठक के लिए विधायक पार्टी कार्यालय पहुंचे.
09:48 March 10
उत्तराखंड का सीएम चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक आज
09:41 March 10
कौन बनेगा उत्तराखंड का नया सीएम
देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते ही उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. अगले दस महीनों के लिए किसे हाथ में सत्ता का चाबी होगी. कौन कांटो भरा ताज पहनेगा इसको लेकर आज (10 मार्च) बड़ा फैसला होने की उम्मीद हैं. सुबह 10 बजे बलबीर रोड स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक होनी है. जिसमें नए मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा की जाएगी. इसके लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यत कुमार गौतम भी देहरादून पहुंच गए है.
सत्ता के गलियारों में इस समय चार नामों की चर्चा है, जिनमें से किसी एक के हाथ में पार्टी प्रदेश की कमान सौंप सकती है. पहला नाम धन सिंह रावत का है, जो इस समय सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जिम्मा संभाल रहे हैं. दूसरा नाम कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का हैं. सतपाल महाराज आरएसएस के काफी करीबी माने जाते हैं. तीसरा नाम अजय भट्ट का है, जो नैनीताल से लोकसभा सांसद है और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रहे चुके हैं. उनके कार्यकाल में ही 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 57 सीटे जीती थी. चौथा नाम केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक है. निशंक उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके है, और प्रदेश की सियासत की बड़ी अच्छी तरह के समझते भी है.
धन सिंह रावत अपने समर्थन में तमाम विधायकों को जुटाने में लगे हुए है. धन सिंह रावत मंगलवार रात को रेखा आर्य के घर भी पहुंचे थे. उधर त्रिवेंद्र सरकार से नाराज खेमा भी गोलबंदी में लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि भाजपा के कई विधायकों ने अनिल बलूनी को समर्थन दिया है. इनमें अधिकतर विधायक नाराज खेमे के बताए जा रहे हैं.
इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी इस बार उत्तराखंड में उप मुख्यमंत्री का पद भी किसी को दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा, जब उत्तराखंड में किसी को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
10:12 March 10
विधायल दल की बैठक के लिए विधायक पार्टी कार्यालय पहुंचे.
09:48 March 10
उत्तराखंड का सीएम चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक आज
उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कुछ ही देर में शुरू होने वाली है जिसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत के उत्तराधिकारी का चयन किया जाएगा. बता दें रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.बैठक, बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय पर बुधवार पूर्वाह्न 10 बजे शुरू होगी.केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और प्रदेश पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम भी नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे हैं.
09:41 March 10
कौन बनेगा उत्तराखंड का नया सीएम
देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते ही उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. अगले दस महीनों के लिए किसे हाथ में सत्ता का चाबी होगी. कौन कांटो भरा ताज पहनेगा इसको लेकर आज (10 मार्च) बड़ा फैसला होने की उम्मीद हैं. सुबह 10 बजे बलबीर रोड स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक होनी है. जिसमें नए मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा की जाएगी. इसके लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यत कुमार गौतम भी देहरादून पहुंच गए है.
सत्ता के गलियारों में इस समय चार नामों की चर्चा है, जिनमें से किसी एक के हाथ में पार्टी प्रदेश की कमान सौंप सकती है. पहला नाम धन सिंह रावत का है, जो इस समय सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जिम्मा संभाल रहे हैं. दूसरा नाम कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का हैं. सतपाल महाराज आरएसएस के काफी करीबी माने जाते हैं. तीसरा नाम अजय भट्ट का है, जो नैनीताल से लोकसभा सांसद है और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रहे चुके हैं. उनके कार्यकाल में ही 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 57 सीटे जीती थी. चौथा नाम केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक है. निशंक उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके है, और प्रदेश की सियासत की बड़ी अच्छी तरह के समझते भी है.
धन सिंह रावत अपने समर्थन में तमाम विधायकों को जुटाने में लगे हुए है. धन सिंह रावत मंगलवार रात को रेखा आर्य के घर भी पहुंचे थे. उधर त्रिवेंद्र सरकार से नाराज खेमा भी गोलबंदी में लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि भाजपा के कई विधायकों ने अनिल बलूनी को समर्थन दिया है. इनमें अधिकतर विधायक नाराज खेमे के बताए जा रहे हैं.
इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी इस बार उत्तराखंड में उप मुख्यमंत्री का पद भी किसी को दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा, जब उत्तराखंड में किसी को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.