भीलवाड़ा. होली के 7 दिन के बाद मेवाड़ के प्रवेशद्वार भीलवाड़ा में शीतला अष्टमी मनाई जाती है. इस अवसर पर जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा निकालने की अनूठी परंपरा (unique funeral procession in Bhilwara) रही है. बता दें कि पिछले 200 वर्षों से शीतला अष्टमी पर शहर में मुर्दे की सवारी निकाली जाती है. जिसमें एक व्यक्ति को अर्थी पर लेटाकर उसकी शव यात्रा निकाली जाती है. शव यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई बड़े मन्दिर के पास पहुंचती है. जहां अर्थी को जला दिया जाता है. पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के चलते लगे इस पर प्रतिबंध लगा हुआ था. इस बार प्रतिबंध हटने के बाद भीलवाड़ा शहर में बड़े धूमधाम से शीतला अष्टमी पर जिंदा व्यक्ति की अनोखी शवयात्रा निकाली गई. शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शहरवासी शामिल हुए और हंसी के गुब्बारे छोड़ते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरे.
इस अवसर के दिन जिला प्रशासन की ओर से अवकाश भी घोषित किया गया था. साथ ही पूरे शहर में पुलिस की तैनाती की गई थी ताकि इस अनोखी परंपरा को सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. शहर के प्रमुख लोगों की मौजूदगी में रंग-गुलाल उड़ाते और हंसी मजाक करते इस जिंदा शव यात्रा निकाली गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रा का उद्देश्य ऐसा मनोवैज्ञानिक संदेश देना है कि हम सुख-दुख में मजबूत रहें, कैसा भी दुख और परेशानी हो हम खुशी से जीवन जिएं.
यह भी पढ़ें- अनोखी परंपरा, पुरुष साड़ी पहन सोलह श्रृंगार के साथ करते हैं विशेष पूजा
शहर की शीतला अष्टमी पर निकाली जाने वाली शवयात्रा बहुत अनूठी होती है. इस यात्रा में एक जीवित व्यक्ति को अर्थी पर लेटाकर चार कंधों पर ले जाया जाता है. यह जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गाजे-बाजे और गीतों के साथ प्राचीन बड़े मंदिर के पास पहुंचती है. मंदिर के पीछे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाती है. अंत में शव पर लेटा व्यक्ति अर्थी से उठकर भाग जाता है और कार्यक्रम संपन्न हो जाता है.
यह भी पढ़ें- यहां भाईदूज पर बहन देतीं हैं भाई को गाली, जीभ पर चुभातीं हैं कांटा
अंतर्राष्ट्रीय कलाकार बहरूपिया जानकीलाल ने बताया कि भीलवाड़ा में दशकों से इलाजी की डोल निकाली जाती है. शहर में रहने वाली गेंदार नाम की एक वैश्या ने इस परंपरा की शुरुआत की थी. गेंदार की मौत के बाद स्थानीय लोग अपने स्तर पर मनोरंजन के लिए यह यात्रा निकालने लगे. संदेश था अपने अंदर की बुराइयों को निकालकर उनका अंतिम संस्कार कर देना. अच्छी बात ये है होली के आस-पास होने के कारण यह संदेश देने वाली यात्रा हंसी-ठिठोली के बीच निकाली जाती है. शवयात्रा चित्तौड़ वालों की हवेली से शुरू होती है और पुराने शहर के बाजारों से होती हुई बहाले में जाकर पूरी होती है. वहीं इस यात्रा से एक दिन पहले बहाले में भैरूंजी और इलाजी की प्रतिमाएं बनाई जाती हैं. इन प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की जाती है. जानकी लाल ने बताया कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में यहीं इस यात्रा का आयोजन देखा है.
कौन थे इलाजी : मान्यता है कि हिरण्यकश्यप की बहन होलिका का विवाह इलाजी से तय हुआ था. विवाह की तिथि पूर्णिमा की निकली थी. इधर, हिरण्यकश्यप अपने बेटे प्रहलाद की भक्ति से परेशान था. बेटे के मुंह से अपने दुश्मन नारायण का नाम बार-बार सुनकर उसने बहन होलिका के सामने प्रस्ताव रखा कि वह प्रहलाद को गोद में लेकर अग्नि में बैठे. होलिका ने मना किया तो हिरण्यकश्यप ने उसके विवाह में खलल डालने की धमकी दी. बेबस होलिका ने भाई की बात मान ली. वह प्रहलाद को गोद में लेकर अग्नि शैया पर बैठ गई . इसी दिन उनका विवाह भी था इसलिए इलाजी बारात लेकर आ गया था लेकिन जब पता चला कि होलिका नहीं रही तो उसने उसकी राख को ही अपने पूरे शरीर पर लपेट लिया. होलिका की मौत के दुख में इलाजी पूरे जीवन अविवाहित रहा.