बलिया : 'तेरी तस्वीरों को ही सीने से लगा लेते हैं, दूरियों को हम कुछ इस तरह मिटा लेते हैं'. ये अलफाज उन दिल लगाने वालों पर फिट बैठते रहे हैं, जिनके बीच हालात ने किसी वजह से फासले खड़े कर दिए, लेकिन अब दौर बदल चुका है. दिल में मिलन की लगन लग जाए तो प्रेमी-प्रेमिका देश की सरहद पार करने से भी नहीं चूक रहे हैं. सीमा हैदर ने प्रेमी सचिन मीणा के लिए पाकिस्तान छोड़ दिया था. बलिया की अंजू भी सीमा के रास्ते पर चल निकली हैं. अपने फेसबुक प्रेमी से मिलने के लिए वह भारत छोड़कर पाकिस्तान पहुंच गईं हैं. सीमा और अंजू में फर्क महज इतना है कि सीमा कानून का उल्लंघन कर पाकिस्तान से भारत आईं, जबकि अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान गईं हैं. वहीं अंजू की ससुराल में सन्नाटा पसरा हुआ है. अंजू केवल एक बार ही अपनी ससुराल आईं हैं.
सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी से हुई दोस्ती : मामला जिले के रसड़ा इलाके के खड़गपूरा गांव का है. यहां के रहने वाले शिव नाथ परिवार समेत राजस्थान के भिवाड़ी में रहते हैं. वह वहां पर प्राइवेट काम करते हैं. उनके तीन पुत्र हैं. इनमें अरविंद कुमार (40), अनूप (35) और अभिषेक (30) हैं. अरविंद कुमार की शादी 2007 में मध्य प्रदेश के गुना निवासी अंजू से हुई थी. अरविंद डाटा एंट्री का काम करते हैं. अंजू भी टपूकड़ा में एक कंपनी में काम करती थीं. अंजू और अरविंद के दो बच्चे भी हैं. सोशल मीडिया के जरिए अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के नसरुल्लाह से हो गई. इसके बाद अंजू उससे दिल लगा बैठी. इसके बाद कुछ दिनों पहले प्रेमी से मिलने के लिए पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गईं.
यह भी पढ़ें : सीमा हैदर पहुंची ग्रेटर नोएडा तो भिवाड़ी की अंजू पहुंची पाकिस्तान
नहीं पता चला, कब चली गई पाकिस्तान : अंजू के पति अरविंद ने बताया कि अंजू जयपुर जाने की बात कहकर निकली थी. मुझे अब पता चला है कि वह पाकिस्तान पहुंच गई है. फोन पर उससे पूछा था कि पाकिस्तान में नसरुल्लाह नाम के व्यक्ति से मिलने गई हो तो उसने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. अंजू ने पूर्व में ही पासपोर्ट बनवा लिया था. उसके पुराने पते से पासपोर्ट बना हुआ है. अंजू के लाहौर जाने की कोई भनक नहीं लगी और न ही इस बात का घर में कोई जिक्र किया गया. पति ने बताया कि इससे पहले वह कभी भी घर से बाहर नहीं गई थी. एक बार फरीदाबाद में अपने रिश्तेदार से मिलने गई थी. अब उसके पाकिस्तान पहुंचने की बात चौंकाने वाली है. उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही आ जाएगी. अंजू ने बताया है कि तीन-चार दिन में वह भारत आ जाएगी. परिवार में अंजू के अलावा 15 साल की बेटी और पांच साल का बेटा है.
वीडियो कॉल पर अंजू ने बच्चों से की थी बात : अरविंद की चाची सुभावती ने ईटीवी भारत को बताया कि अरविंद के परिवार को यहां से गए लगभग 12 साह हो गए हैं. अरविंद की पत्नी अंजू केवल एक बार आई है, उस समय वह अपने देवर की शादी में आई थी. तब अंजू की कोई संतान नहीं थी. पाकिस्तानी मीडिया के जरिए अंजू के वहां पहुंचने की खबर मिलने पर परिवार के लोग परेशान हैं. अंजू तीन दिन पहले लाहौर पहुंची थी. रविवार को उसने बच्चों से वीडियो कॉल पर बात की थी. उसने बताया कि वह अपनी सहेली से मिलने लाहौर पहुंची है.
यह भी पढ़ें : सीमा हैदर मामले पर भड़के पुजारी राजू दास, कहा- पाकिस्तान न भूले, यहां रहते हैं 30 करोड़ मुसलमान