ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक की तरह असद भी था महंगी कारों का शौकीन, धूल फांक रही करोड़ों की लैंड क्रूजर - असद महंगी गाड़ियों का शौकीन

यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर कर दिया था. इसके बाद से पुलिस की जांच में दोनों के बारे में कई नई जानकारियां सामने आ रहीं हैं.

असद की मौत के बाद करोड़ों की टोयोटा लैंड क्रूजर धूल फांक रही है.
असद की मौत के बाद करोड़ों की टोयोटा लैंड क्रूजर धूल फांक रही है.
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 7:30 PM IST

असद की मौत के बाद करोड़ों की टोयोटा लैंड क्रूजर धूल फांक रही है.

प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद और गुलाम को एसटीएफ ने गुरुवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. दोनों की मौत के बाद उनके आपराधिक इतिहास और शौक को लेकर नए सिरे से चर्चाएं होने लगी हैं. पिता अतीक अहमद की तरह असद भी महंगी कारों का शौकीन था. असद की करोड़ों की कार टोयोटा लैंड क्रूजर उसके घर के पीछे टीन शेड में धूल फांक रही है.

बता दें कि एक दौर में बाहुबली अतीक अहमद महंगे असलहे, घोड़े और कुत्तों के साथ महंगी कारों का भी शौकीन हुआ करता था. पिता के रास्ते पर चलने वाले बेटे असद के भी शौक काफी महंगे थे. असद भी महंगी बाइक और कार का शौकीन था. अक्सर जो भी कार मार्केट में नई आती थी, वह कुछ ही दिनों में उसकी गैरेज नें नजर आती थी. अतीक अहमद शौक के लिए महंगे कार खरीदा करता था. उसके बेटे असद के शौक भी ऐसे ही थे. उसने टोयोटा लैंड क्रूजर कार खरीद रखी थी. इसकी कीमत 2 करोड़ से ज्यादा की है.

यह कार असद की फेवरेट हुआ करती थी. अतीक अहमद के घर पर पीडीए का बुलडोजर चलने के बाद घर जमींदोज हो गया. इसके बावजूद अतीक अहमद के घर के पिछले हिस्से में यह कीमती कार खड़ी है. इस पर काफी धूल जमा है. आगे के पहिए की हवा भी निकल चुकी है. एक दौर में असद जब शान से इस कार से घूमने के लिए निकलता था तो इस कार को देखने के लिए लोग जुट जाते थे.

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक परिवार की तरह इस कीमती कार के भी बुरे दिन शुरू हो गए. अब इसे पूछने वाला और इसकी सवारी करने वाला घर में कोई नहीं रह गया है. यह कीमती कार केवल गैरेज की शोभा बढ़ा रही है.

यह भी पढ़ें : बेटे असद के जनाजे में आ सकती है मां शाइस्ता परवीन, पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए बिछाया जाल

असद की मौत के बाद करोड़ों की टोयोटा लैंड क्रूजर धूल फांक रही है.

प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद और गुलाम को एसटीएफ ने गुरुवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. दोनों की मौत के बाद उनके आपराधिक इतिहास और शौक को लेकर नए सिरे से चर्चाएं होने लगी हैं. पिता अतीक अहमद की तरह असद भी महंगी कारों का शौकीन था. असद की करोड़ों की कार टोयोटा लैंड क्रूजर उसके घर के पीछे टीन शेड में धूल फांक रही है.

बता दें कि एक दौर में बाहुबली अतीक अहमद महंगे असलहे, घोड़े और कुत्तों के साथ महंगी कारों का भी शौकीन हुआ करता था. पिता के रास्ते पर चलने वाले बेटे असद के भी शौक काफी महंगे थे. असद भी महंगी बाइक और कार का शौकीन था. अक्सर जो भी कार मार्केट में नई आती थी, वह कुछ ही दिनों में उसकी गैरेज नें नजर आती थी. अतीक अहमद शौक के लिए महंगे कार खरीदा करता था. उसके बेटे असद के शौक भी ऐसे ही थे. उसने टोयोटा लैंड क्रूजर कार खरीद रखी थी. इसकी कीमत 2 करोड़ से ज्यादा की है.

यह कार असद की फेवरेट हुआ करती थी. अतीक अहमद के घर पर पीडीए का बुलडोजर चलने के बाद घर जमींदोज हो गया. इसके बावजूद अतीक अहमद के घर के पिछले हिस्से में यह कीमती कार खड़ी है. इस पर काफी धूल जमा है. आगे के पहिए की हवा भी निकल चुकी है. एक दौर में असद जब शान से इस कार से घूमने के लिए निकलता था तो इस कार को देखने के लिए लोग जुट जाते थे.

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक परिवार की तरह इस कीमती कार के भी बुरे दिन शुरू हो गए. अब इसे पूछने वाला और इसकी सवारी करने वाला घर में कोई नहीं रह गया है. यह कीमती कार केवल गैरेज की शोभा बढ़ा रही है.

यह भी पढ़ें : बेटे असद के जनाजे में आ सकती है मां शाइस्ता परवीन, पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए बिछाया जाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.