गुवाहाटी : एक चौंकाने वाली घटना में मध्य असम स्थित नगांव जिले में बामुनी हिल्स में 18 हाथियों की मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि बिजली गिरने के कारण हाथियों की मौत हुई है.
अधिकांश अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचित किए जाने के बाद गुरुवार को बामुनी हिल्स में तलाशी अभियान शुरू किया.
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अमित सहाय ने बताया कि घटना बुधवार की रात काठियाटोली रेंज के कुंडली प्रस्तावित रिजर्व फॉरेस्ट में एक पहाड़ी पर हुई. यह क्षेत्र बहुत दूरस्थ है और गुरुवाक को हमारी टीम वह पहुंची, जहां उन्हें इन हाथियों के शव दो समूह में मिले.
उन्होंने बताया कि चार हाथ पहाड़ी के नीचे मिले, जबकि 14 पहाथी की चोटी पर. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि हाथी बिजली गिरने की वजह से मारे गए है.
पढ़ें - स्टील के बर्तन में फंसा बच्चे का सिर, जान बचाने में परिजनों के छूटे पसीने
फिलहाल उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. उसके बाद ही उनकी मौत का सटीक कारण पता चलेगा-
सहाय ने कहा कि पोस्टमार्टम, जो शुक्रवार को किया जाएगा.