ETV Bharat / bharat

Kondagaon latest news: छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली से दो दिनों में पांच लोगों की मौत - आकाशीय बिजली का कहर

Lightning havoc in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर जारी है. शनिवार को कोंडागांव जिले में बिजली गिरने से दो लड़कियों की मौत हो गई. हादसे के वक्त दोनों बच्चियां इमली लेने खेत की ओर गई थी. घटना कोंडागांव थाना क्षेत्र के चिलपुती गांव की है. शनिवार को ही कवर्धा में दो लोगों की मौत और गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक बच्चे की मौत आकाशीय बिजली से हुई.

Lightning havoc in Chhattisgarh
बिजली से दो दिनों में पांच लोगों की मौत
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 4:37 PM IST

कोंडागांव: पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है कि "शनिवार को कोंडागांव में बिजली गिरने से दो लड़कियों की मौत हो गई. यह घटना कोंडागांव थाना एरिया के चिलपुती गांव की है. जहां दोनों बच्चियां गांव के बाहरी इलाके में इमली इकट्ठा कर रहीं थीं. तभी वहां भारी बारिश शुरू हो गई और बिजली गिर गई. जिससे दोनों बच्चियां झुलस गईं और बाद में उनकी मौत हो गई."

इमली लेने घर से निकलीं थीं बच्चियां: पुलिस अधिकारी ने बताया कि "घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें जिला अस्पताल ले गए. जहां लड़कियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है." पीड़ितों की पहचान राधा मरकाम और मोनिका नाग के रूप में हुई है. दोनों की उम्र 10 साल है. हादसे के समय इमली बीनने गई थी.

यह भी पढ़ें: Thunderstorm in Chhattisgarh: प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे समेत 3 की मौत

एक ही दिन में 5 लोगों की हुई मौत: बीते शनिवार को प्रदेश के तीन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 5 लोगों की मौत हो गई. कवर्धा में दो लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. उसी वक्त अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. जिसकी चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौत हो गई. वहीं दूसरा हादसा गौरेला पेंड्रा मरवाही में हुआ. जहां भर्रीडांड में 15 साल का एक लड़का मोमबत्ती लेने घर से निकला था. लेकिन आसमानी बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद कोंडागांव में दो लड़कियों की मौत आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हुई.

कोंडागांव: पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है कि "शनिवार को कोंडागांव में बिजली गिरने से दो लड़कियों की मौत हो गई. यह घटना कोंडागांव थाना एरिया के चिलपुती गांव की है. जहां दोनों बच्चियां गांव के बाहरी इलाके में इमली इकट्ठा कर रहीं थीं. तभी वहां भारी बारिश शुरू हो गई और बिजली गिर गई. जिससे दोनों बच्चियां झुलस गईं और बाद में उनकी मौत हो गई."

इमली लेने घर से निकलीं थीं बच्चियां: पुलिस अधिकारी ने बताया कि "घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें जिला अस्पताल ले गए. जहां लड़कियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है." पीड़ितों की पहचान राधा मरकाम और मोनिका नाग के रूप में हुई है. दोनों की उम्र 10 साल है. हादसे के समय इमली बीनने गई थी.

यह भी पढ़ें: Thunderstorm in Chhattisgarh: प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे समेत 3 की मौत

एक ही दिन में 5 लोगों की हुई मौत: बीते शनिवार को प्रदेश के तीन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 5 लोगों की मौत हो गई. कवर्धा में दो लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. उसी वक्त अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. जिसकी चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौत हो गई. वहीं दूसरा हादसा गौरेला पेंड्रा मरवाही में हुआ. जहां भर्रीडांड में 15 साल का एक लड़का मोमबत्ती लेने घर से निकला था. लेकिन आसमानी बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद कोंडागांव में दो लड़कियों की मौत आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.