हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1.पृथ्वी के अलावा किस ग्रह पर है जीवन संभव, जल्द सामने आएगी हकीकत
दुनियाभर में अक्सर एलियंस और यूएफओ को लेकर कई तरह की बात की जाती है. हालांकि, आज तक किसी के भी दावे की पुष्टि नहीं हुई है. हाल ही में अमेरिका ने यूएफओ देखे जाने का दावा किया था. इस पर अमेरिका का रक्षा विभाग एक रिपोर्ट पेश करने जा रहा है. इससे इसका जवाब मिल सकता है.
2. पुडुचेरी में 22 फरवरी को बहुमत परीक्षण, उपराज्यपाल ने दिया आदेश
पुडुचेरी में 22 फरवरी को बहुमत परीक्षण कराया जाएगा. इस संबंध में उपराज्यपाल ने आदेश दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री वी नारायणसामी की सरकार से कई विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है, इस कारण इस केंद्रशासित प्रदेश में सियासी संकट गहरा गया है.
3. ममता ने दी चुनौती, कहा- अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ें अमित शाह
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है. ममता ने अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि पहले वह अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ें और जीत कर दिखाएं. इसके बाद मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
4. ओडिशा : आयुष ने रामायण धारावाहिक देख लिखी 'चिल्ड्रन रामायण'
दस वर्ष का आयुष कुमार खुंतिया इन दिनों सुर्खियों में है. आयुष ने रामायण धारावाहिक देखकर उडिया भाषा चिल्ड्रन रामायण लिख दिया है. इस किताब को लिखने बाद वह चर्चाओं में है.
5. असम : मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को बदनाम करने के मामले में दो पत्रकार गिरफ्तार
मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और उनकी बेटी के बारे में अपमानजनक खबरें प्रकाशित करने के आरोप में दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अन्य दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
6. टाइम इमर्जिंग लीडर्स : दुनिया के 100 लोगों में चंद्रशेखर समेत पांच भारतवंशी हस्तियां शामिल
टाइम पत्रिका ने 100 इमर्जिंग लीडर्स सूची जारी कर दी है. सूची में एक भारतीय कार्यकर्ता और भारतीय मूल के पांच व्यक्तियों ने जगह पाई है. इनमें ट्विटर की शीर्ष वकील विजया गड्डे और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक शामिल हैं. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर आजाद भी इस सूची में शामिल हैं.
7. जयशंकर ने ब्रुनेई के विदेश मंत्री से द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार विदेश मंत्री जयशंकर ने भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में भारत की उम्मीदवारी तथा अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के मुद्दे पर समर्थन देने के लिए ब्रुनेई सरकार को धन्यवाद दिया है.
8. अजब हाल : पीएम मोदी को किया ट्वीट तो जागा अमला, सड़क की सफाई में जुटा निगम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आईटीआई करौंदी क्षेत्र में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जब इस बारे में स्थानीय युवक ने पीएम मोदी को ट्वीट किया, तब जाकर सड़क को साफ किया गया.
9. आंध्र प्रदेश में रास्ता भूले युवक को पांच साल बाद सोशल मीडिया से मिला अपनों का साथ
विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश के तिरुपतिम्मा मंदिर के पास रह रहे पश्चिम बंगाल का युवक पांच साल बाद अपने परिवार से मिल सका. घर का रास्ता भटकने और भाषा नहीं जानने की वजह से वह किसी को अपना पता नहीं बता पाया. उसकी मुलाकात बीटेक के एक छात्र से हुई जिसने सोशल मीडिया से उसके स्कूल को ढूंढा. फिर दोस्तों के माध्यम से परिवार तक पहुंच पाया.
10. किरण बेदी ने की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन की प्रशंसा
तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने गुरुवार को औपचारिक तौर पर पुडुचेरी के उपराज्यपाल का कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले किरण बेदी इस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल पद का कार्यभार संभाल रही थीं. इस दौरान दिल्ली रवाना होने से पहले किरण बेदी ने तमिलिसाई सौंदर्यराजन की प्रशंसा करते हुए कहा, सौंदर्यराजन काफी अनुभवी हैं, इसका लाभ पुडुचेरी को जरूर मिलेगा.