बेंगलुरु: शहर की 54वीं सीसीएच अदालत ने बांग्लादेश की महिला से गैंगरेप के मामले में 7 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा कोर्ट ने एक आरोपी को 20 साल की जेल और एक अन्य आरोपी को 5 साल जेल की सजा सुनाई.
बता दें कि घटना 27 मई 2021 को हुई थी. जिसमें बेंगलुरु में एक बांग्लादेशी महिला के साथ बलात्कार के एक दिन बाद पुलिस ने उसे केरल के कालीकट में पाया था. वहीं आरोपियों के द्वारा गैंगरेप की घटना का मोबाइल से वीडियो बना लेने के जुर्म में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
बताया जाता है कि पीड़िता को तस्करी कर बेंगलुरु लाया गया था जहां से वह केरल भागने में सफल रही थी. इस पर आरोपियों ने महिला को ढूंढ निकालने के साथ भागने की सजा के तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया था.
ये भी पढ़ें - सेक्स वर्कर्स को मिलेगा आधार कार्ड, SC ने दिया निर्देश