ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में UPA-DMK पर शाह ने साधा निशाना, कहा-डीएमके के कारण नहीं बना कोई तमिल पीएम - Amit Shah in Tamil Nadu

गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु में यूपीए और डीएमके पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि कांग्रेस-द्रमुक सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त थी. वहीं, शाह ने भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि डीएमके के कारण कोई तमिल पीएम नहीं बन सका. शाह ने भविष्य में तमिल पीएम बनाने की वकालत की.

Amit Shah
तमिलनाडु में अमित शाह
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 9:10 PM IST

वेल्लोर/चेन्नई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को वंशवाद की राजनीति और कथित भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस और द्रमुक पर निशाना साधा और उन्हें '2जी, 3जी, 4जी' पार्टियां कहा. शाह ने कहा कि तमिलनाडु में समय आ गया है कि इन्हें उखाड़ फेंका जाए. वहीं, शाह ने भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में भविष्य में तमिल पीएम बनाने की वकालत की.

  • #WATCH | Tamil Nadu | In Vellore, Union Home Minister Amit Shah says, "Tamil Nadu had Congress-DMK government for 10 years. That government indulged in Rs 12,000 crores of corruption & scams. In 9 years, nobody has levelled even one allegation of corruption against the Modi… pic.twitter.com/dfGjGM6MVy

    — ANI (@ANI) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा नीत राजग सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए वेल्लोर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का विरोध करने के लिए केंद्र की दो विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा और कश्मीर को एक करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. अभी नई संसद भवन का लोकार्पण किया और तमिलनाडु के चोल साम्राज्य के सेंगोल को संसद भवन में स्थापित किया.

  • #WATCH | Vellore, Tamil Nadu | Union Home Minister Amit Shah says, "Recently, PM Narendra Modi inaugurated the new Parliament building. Sengol of the Chola empire was installed at the Parliament building, following all traditions, by Narendra Modi Government." pic.twitter.com/GPAZb5TBRM

    — ANI (@ANI) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाह ने यूपीए और डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा कि 'तमिलनाडु में 10 साल तक कांग्रेस-द्रमुक सरकार थी. वह सरकार 12,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त थी. वहीं, 9 वर्षों में किसी ने मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगाया है.'

शाह ने कहा कि पहले सीएपीएफ, नीट और अन्य परिक्षाओं में तमिलनाडु के बच्चों को तमिल में पेपर लिखने की छूट नहीं थी. अब ऑल इंडिया सर्विसेज़, नीट, सीएपीएफ की परीक्षाएंं तमिल भाषा में भी ली जाती हैं.

स्टालिन के बयान पर पलटवार : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दी थी कि बताएं केंद्र सरकार ने नौ साल में तमिलनाडु के लिए क्या किया है. स्टालिन ने शनिवार को सलेम में एक जनसभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा था और पूछा था कि केंद्र सरकार ने अपनी सत्ता के पिछले नौ वर्षों में तमिलनाडु के लिए क्या किया है. उन्होंने कहा था कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बीजेपी डिफेंस मोड में है. इसे लेकर रविवार को शाह ने डीएमके पर जमकर निशाना साधा.

शाह ने कहा, 'कांग्रेस और डीएमके 2जी, 3जी, 4जी पार्टियां हैं. मैं 2जी (स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले) की बात नहीं कर रहा हूं. 2जी का मतलब दो पीढ़ियां, 3जी का मतलब तीन पीढ़ियां और 4जी का मतलब चार पीढ़ियां हैं.'

शाह ने कहा कि 'मारन परिवार (द्रमुक का) दो पीढ़ियों से भ्रष्टाचार कर रहा है. करुणानिधि परिवार तीन पीढ़ियों से भ्रष्टाचार कर रहा है. गांधी परिवार 4जी है. राहुल गांधी चौथी पीढ़ी के हैं और चार पीढ़ियों से वे सत्ता का आनंद ले रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि 'समय आ गया है कि 2जी, 3जी, 4जी को बाहर कर दिया जाए और तमिलनाडु की सत्ता धरती के लाल को दे दी जाए.'

पदाधिकारियों को संबोधित करते अमित शाह
पदाधिकारियों को संबोधित करते अमित शाह

शाह ने भविष्य में तमिल पीएम की वकालत की : उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी संसदीय चुनाव को लेकर रविवार को दक्षिण चेन्नई संसदीय क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री एल.मुरुगन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने शिरकत की.

अमित शाह के साथ भाजपा पदाधिकारी
अमित शाह के साथ भाजपा पदाधिकारी

केंद्रीय गृह मंत्री ने भविष्य में किसी तमिल को प्रधानमंत्री बनाने की वकालत की. पार्टी सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यहां अपने दौरे के दौरान प्रदेश पार्टी पदाधिकारियों की बंद कमरे में हुई बैठक में यह टिप्पणी की. विवरण दिए बिना, सूत्रों ने संकेत दिया कि उन्होंने निकट भविष्य में एक तमिल पीएम के लिए पिच तैयार की. ऐसा अवसर अतीत में दो बार गंवाया गया था, कहा जाता है कि उन्होंने कथित तौर पर इसके लिए सत्तारूढ़ डीएमके को दोषी ठहराया.

कामराज और जीके मूपनार का लिया नाम : शाह ने कामराज और जीके मूपनार का नाम लिया. द्रमुक और उसके दिवंगत मुखिया एम. करुणानिधि पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा कि 'तमिलनाडु के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं जैसे के. कामराज और जी.के. मूपनार में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता थी, लेकिन करुणानिधि ने उनकी संभावनाओं को विफल कर दिया.' शाह ने कहा कि 'डीएमके के कारण हमने दो प्रधानमंत्रियों को खो दिया है. भविष्य में हम एक तमिल पीएम बनाने के लिए प्रतिबद्धता करेंगे.'

लोकसभा चुनाव के लिए 20 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य : शाह ने भाजपा पदाधिकारियों से 2024 के लोकसभा चुनावों में 20 से अधिक सीटें जीतने की दिशा में काम करने और इस उद्देश्य के लिए बूथ समितियों को मजबूत करने का भी आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि दक्षिण चेन्नई संसदीय क्षेत्र में बूथ समिति का 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, शेष 40 प्रतिशत काम सितंबर तक पूरा किया जाना चाहिए. दक्षिण चेन्नई संसदीय सीट जीतने के लिए भाजपा के पदाधिकारियों को कड़ी मेहनत करनी होगी. भाजपा सरकार के 9 साल के शासन की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा,'मतदाता सूची के प्रत्येक पक्ष के लिए एक भाजपा कार्यकारिणी होनी चाहिए. इस तरह, बूथ समिति के बाद एक पृष्ठ समिति की स्थापना पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. मैं बिजली आउटेज के लिए नया नहीं हूं जब मैं चेन्नई हवाई अड्डे के पास सड़क पर चला गया. यह दिखाता है कि तमिलनाडु अंधेरे में है. हम तमिलनाडु में अंधेरे में रोशनी लाएंगे.'

ये भी पढ़ें-

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

वेल्लोर/चेन्नई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को वंशवाद की राजनीति और कथित भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस और द्रमुक पर निशाना साधा और उन्हें '2जी, 3जी, 4जी' पार्टियां कहा. शाह ने कहा कि तमिलनाडु में समय आ गया है कि इन्हें उखाड़ फेंका जाए. वहीं, शाह ने भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में भविष्य में तमिल पीएम बनाने की वकालत की.

  • #WATCH | Tamil Nadu | In Vellore, Union Home Minister Amit Shah says, "Tamil Nadu had Congress-DMK government for 10 years. That government indulged in Rs 12,000 crores of corruption & scams. In 9 years, nobody has levelled even one allegation of corruption against the Modi… pic.twitter.com/dfGjGM6MVy

    — ANI (@ANI) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा नीत राजग सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए वेल्लोर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का विरोध करने के लिए केंद्र की दो विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा और कश्मीर को एक करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. अभी नई संसद भवन का लोकार्पण किया और तमिलनाडु के चोल साम्राज्य के सेंगोल को संसद भवन में स्थापित किया.

  • #WATCH | Vellore, Tamil Nadu | Union Home Minister Amit Shah says, "Recently, PM Narendra Modi inaugurated the new Parliament building. Sengol of the Chola empire was installed at the Parliament building, following all traditions, by Narendra Modi Government." pic.twitter.com/GPAZb5TBRM

    — ANI (@ANI) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाह ने यूपीए और डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा कि 'तमिलनाडु में 10 साल तक कांग्रेस-द्रमुक सरकार थी. वह सरकार 12,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त थी. वहीं, 9 वर्षों में किसी ने मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगाया है.'

शाह ने कहा कि पहले सीएपीएफ, नीट और अन्य परिक्षाओं में तमिलनाडु के बच्चों को तमिल में पेपर लिखने की छूट नहीं थी. अब ऑल इंडिया सर्विसेज़, नीट, सीएपीएफ की परीक्षाएंं तमिल भाषा में भी ली जाती हैं.

स्टालिन के बयान पर पलटवार : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दी थी कि बताएं केंद्र सरकार ने नौ साल में तमिलनाडु के लिए क्या किया है. स्टालिन ने शनिवार को सलेम में एक जनसभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा था और पूछा था कि केंद्र सरकार ने अपनी सत्ता के पिछले नौ वर्षों में तमिलनाडु के लिए क्या किया है. उन्होंने कहा था कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बीजेपी डिफेंस मोड में है. इसे लेकर रविवार को शाह ने डीएमके पर जमकर निशाना साधा.

शाह ने कहा, 'कांग्रेस और डीएमके 2जी, 3जी, 4जी पार्टियां हैं. मैं 2जी (स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले) की बात नहीं कर रहा हूं. 2जी का मतलब दो पीढ़ियां, 3जी का मतलब तीन पीढ़ियां और 4जी का मतलब चार पीढ़ियां हैं.'

शाह ने कहा कि 'मारन परिवार (द्रमुक का) दो पीढ़ियों से भ्रष्टाचार कर रहा है. करुणानिधि परिवार तीन पीढ़ियों से भ्रष्टाचार कर रहा है. गांधी परिवार 4जी है. राहुल गांधी चौथी पीढ़ी के हैं और चार पीढ़ियों से वे सत्ता का आनंद ले रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि 'समय आ गया है कि 2जी, 3जी, 4जी को बाहर कर दिया जाए और तमिलनाडु की सत्ता धरती के लाल को दे दी जाए.'

पदाधिकारियों को संबोधित करते अमित शाह
पदाधिकारियों को संबोधित करते अमित शाह

शाह ने भविष्य में तमिल पीएम की वकालत की : उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी संसदीय चुनाव को लेकर रविवार को दक्षिण चेन्नई संसदीय क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री एल.मुरुगन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने शिरकत की.

अमित शाह के साथ भाजपा पदाधिकारी
अमित शाह के साथ भाजपा पदाधिकारी

केंद्रीय गृह मंत्री ने भविष्य में किसी तमिल को प्रधानमंत्री बनाने की वकालत की. पार्टी सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यहां अपने दौरे के दौरान प्रदेश पार्टी पदाधिकारियों की बंद कमरे में हुई बैठक में यह टिप्पणी की. विवरण दिए बिना, सूत्रों ने संकेत दिया कि उन्होंने निकट भविष्य में एक तमिल पीएम के लिए पिच तैयार की. ऐसा अवसर अतीत में दो बार गंवाया गया था, कहा जाता है कि उन्होंने कथित तौर पर इसके लिए सत्तारूढ़ डीएमके को दोषी ठहराया.

कामराज और जीके मूपनार का लिया नाम : शाह ने कामराज और जीके मूपनार का नाम लिया. द्रमुक और उसके दिवंगत मुखिया एम. करुणानिधि पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा कि 'तमिलनाडु के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं जैसे के. कामराज और जी.के. मूपनार में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता थी, लेकिन करुणानिधि ने उनकी संभावनाओं को विफल कर दिया.' शाह ने कहा कि 'डीएमके के कारण हमने दो प्रधानमंत्रियों को खो दिया है. भविष्य में हम एक तमिल पीएम बनाने के लिए प्रतिबद्धता करेंगे.'

लोकसभा चुनाव के लिए 20 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य : शाह ने भाजपा पदाधिकारियों से 2024 के लोकसभा चुनावों में 20 से अधिक सीटें जीतने की दिशा में काम करने और इस उद्देश्य के लिए बूथ समितियों को मजबूत करने का भी आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि दक्षिण चेन्नई संसदीय क्षेत्र में बूथ समिति का 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, शेष 40 प्रतिशत काम सितंबर तक पूरा किया जाना चाहिए. दक्षिण चेन्नई संसदीय सीट जीतने के लिए भाजपा के पदाधिकारियों को कड़ी मेहनत करनी होगी. भाजपा सरकार के 9 साल के शासन की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा,'मतदाता सूची के प्रत्येक पक्ष के लिए एक भाजपा कार्यकारिणी होनी चाहिए. इस तरह, बूथ समिति के बाद एक पृष्ठ समिति की स्थापना पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. मैं बिजली आउटेज के लिए नया नहीं हूं जब मैं चेन्नई हवाई अड्डे के पास सड़क पर चला गया. यह दिखाता है कि तमिलनाडु अंधेरे में है. हम तमिलनाडु में अंधेरे में रोशनी लाएंगे.'

ये भी पढ़ें-

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Jun 11, 2023, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.