रुड़की : उत्तराखंड के रुड़की स्थित तेलपुरा गांव में एक गुलदार के दिखने के बाद हड़कंप मच गया. ग्रामीणों से खबर पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम (Roorkee Forest Department) ने कई घंटों की मशक्कत के बाद उसे पकड़ा, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
दरअसल, बीती रात तेलपुरा गांव के एक घर में गुलदार घुस गया और मवेशियों के चारा कुंड के नीचे दुबक कर बैठ गया. इतने में गुलदार के आने से मवेशी भयभीत हो गए और शोर मचाने लगे. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. ग्रामीणों को कुंड के नीचे गुलदार बैठा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए.
पढ़ें : गाजियाबाद: हमलावर पति-पत्नी की करते रहे पिटाई...तमाशबीन बन देखते रहे लोग, CCTV फुटेज आया सामने
ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गुलदार को पकड़ लिया. बाद में रुड़की वन विभाग की टीम गुलदार को अपने साथ ले गई (Roorkee Forest Department Leopard Rescue) है.