ETV Bharat / bharat

तेंदुए पर भारी पड़ा किसान, पत्थर से कुचलकर ले ली जान

खेत में काम करने के दौरान एक किसान पर हमला करने वाले तेंदुए को अन्य किसान ने मार गिराया. वनकर्मी ने तेंदुए के हमले की पुष्टि की. हमले में दोनों किसान घायल हुए हैं. उन्हें चित्रदुर्गा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खेत में मरा पड़ा तेंदुआ
खेत में मरा पड़ा तेंदुआ
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 6:12 PM IST

हावेरी : खेत में काम कर रहे किसानों का सामना तेंदुए से हो गया. जैसे ही एक किसान पर तेंदुए ने हमला बोला, तभी दूसरे किसान ने तेंदुए को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना कर्नाटक के हावेरी जिले रत्तीहाली तालुक के बुल्लापूरा गांव की है.

जानकारी के मुताबिक, गांव के गदीगेप्पा और कृष्णाप्पा खेतों में काम कर रहे थे. इस दौरान मादा तेंदुए ने अचानक गदीगेप्पा पर हमला कर दिया. पास ही काम कर रहे कृष्णाप्पा यह देख तेंदुए से भिड़ गया. कृष्णाप्पा ने एक बड़ा पत्थर उठाया और तेंदुए पर दे मारा. एक बार नहीं, बार-बार उसने तेंदुए के सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई.

खेत में मादा तेंदुए पर भारी पड़ा किसान

खबर पाकर पुलिस और वनकर्मी हेमगिरि अंगादी घटनास्थल पर पहुंचे और तेंदुए के शव को जब्त कर लिया. साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ की.

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक : पूर्व विधायक के बेटे को जालसाजों ने किया ब्लैकमेल

वनकर्मी ने तेंदुए के हमले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आज तड़के तीन बजे खेतों में काम करते वक्त दोनों किसानों पर तेंदुए ने हमला किया था. इसमें दोनों किसानों को चोंटे आईं हैं और उन्हें चित्रदुर्गा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हावेरी : खेत में काम कर रहे किसानों का सामना तेंदुए से हो गया. जैसे ही एक किसान पर तेंदुए ने हमला बोला, तभी दूसरे किसान ने तेंदुए को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना कर्नाटक के हावेरी जिले रत्तीहाली तालुक के बुल्लापूरा गांव की है.

जानकारी के मुताबिक, गांव के गदीगेप्पा और कृष्णाप्पा खेतों में काम कर रहे थे. इस दौरान मादा तेंदुए ने अचानक गदीगेप्पा पर हमला कर दिया. पास ही काम कर रहे कृष्णाप्पा यह देख तेंदुए से भिड़ गया. कृष्णाप्पा ने एक बड़ा पत्थर उठाया और तेंदुए पर दे मारा. एक बार नहीं, बार-बार उसने तेंदुए के सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई.

खेत में मादा तेंदुए पर भारी पड़ा किसान

खबर पाकर पुलिस और वनकर्मी हेमगिरि अंगादी घटनास्थल पर पहुंचे और तेंदुए के शव को जब्त कर लिया. साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ की.

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक : पूर्व विधायक के बेटे को जालसाजों ने किया ब्लैकमेल

वनकर्मी ने तेंदुए के हमले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आज तड़के तीन बजे खेतों में काम करते वक्त दोनों किसानों पर तेंदुए ने हमला किया था. इसमें दोनों किसानों को चोंटे आईं हैं और उन्हें चित्रदुर्गा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.