ETV Bharat / bharat

भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : यूक्रेन में भारत के राजदूत - यूक्रेन में भारत के राजदूत

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर भारत के राजदूत (Ambassador of India to Ukraine) ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षित वापसी के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उनका बयान एक वीडियो वायरल होने के बाद आया है.

Ambassador of India to Ukraine
यूक्रेन में भारत के राजदूत
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 9:58 PM IST

नई दिल्ली : यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सतपति (Indias Ambassador to Ukraine Partha Satpathy) ने शनिवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के सूमी शहर में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने इस कठिन समय में भारतीयों द्वारा प्रदर्शित किए गए अद्वितीय साहस की सराहना भी की. सतपति ने एक संदेश के रूप में यह टिप्पणी की, जो सूमी में फंसे भारतीय छात्रों द्वारा जारी एक वीडियो के बाद आई है. वीडियो में कहा गया था कि उन लोगों ने रूसी सीमा की ओर बढ़ने का फैसला किया है और यदि उनके साथ कोई हादसा होता है तो उसके लिए भारत सरकार और यूक्रेन का भारतीय दूतावास जिम्मेदार होगा.

दूतावास के आश्वासन के बाद छात्रों ने यूक्रेन के पूर्वी शहर सूमी को नहीं छोड़ा है. यह शहर दोनों देशों (रूस और यूक्रेन) के सैनिकों के बीच घमासान युद्ध का गवाह बन रहा है. सतपति ने कहा, 'पिछले दो सप्ताह हम सभी के लिए डरावने और चुनौतीपूर्ण रहे हैं. हममें से शायद ही कोई इस तरह के दर्द और विनाश के मंजर का गवाह बना हो.'

उन्होंने कहा, 'मुझे भारतीय नागरिकों, खासकर युवाओं की परिपक्वता और साहस पर गर्व है कि वे इस कठिन समय में बहादुरी के साथ वहां रुके हुए हैं. उनका यह संदेश कीव में भारतीय दूतावास द्वारा ट्विटर पर जारी किया गया. उन्होंने कहा, 'हमारा दूतावास भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेगा. मैं जानता हूं कि हमारे विद्यार्थियों ने इस कठिन समय में जो साहस और संकल्प प्रदर्शित किया है, उसका कोई सानी नहीं है.' उन्होंने कहा, 'मैं आपलोगों से कुछ और धैर्य एवं साहस रखने की अपील करता हूं, ताकि हम आपकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें.'

पढ़ें- यूक्रेन पर नो-फ्लाई ज़ोन लागू करने की बात करने वाले देशों को पुतिन ने चेताया

नई दिल्ली : यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सतपति (Indias Ambassador to Ukraine Partha Satpathy) ने शनिवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के सूमी शहर में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने इस कठिन समय में भारतीयों द्वारा प्रदर्शित किए गए अद्वितीय साहस की सराहना भी की. सतपति ने एक संदेश के रूप में यह टिप्पणी की, जो सूमी में फंसे भारतीय छात्रों द्वारा जारी एक वीडियो के बाद आई है. वीडियो में कहा गया था कि उन लोगों ने रूसी सीमा की ओर बढ़ने का फैसला किया है और यदि उनके साथ कोई हादसा होता है तो उसके लिए भारत सरकार और यूक्रेन का भारतीय दूतावास जिम्मेदार होगा.

दूतावास के आश्वासन के बाद छात्रों ने यूक्रेन के पूर्वी शहर सूमी को नहीं छोड़ा है. यह शहर दोनों देशों (रूस और यूक्रेन) के सैनिकों के बीच घमासान युद्ध का गवाह बन रहा है. सतपति ने कहा, 'पिछले दो सप्ताह हम सभी के लिए डरावने और चुनौतीपूर्ण रहे हैं. हममें से शायद ही कोई इस तरह के दर्द और विनाश के मंजर का गवाह बना हो.'

उन्होंने कहा, 'मुझे भारतीय नागरिकों, खासकर युवाओं की परिपक्वता और साहस पर गर्व है कि वे इस कठिन समय में बहादुरी के साथ वहां रुके हुए हैं. उनका यह संदेश कीव में भारतीय दूतावास द्वारा ट्विटर पर जारी किया गया. उन्होंने कहा, 'हमारा दूतावास भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेगा. मैं जानता हूं कि हमारे विद्यार्थियों ने इस कठिन समय में जो साहस और संकल्प प्रदर्शित किया है, उसका कोई सानी नहीं है.' उन्होंने कहा, 'मैं आपलोगों से कुछ और धैर्य एवं साहस रखने की अपील करता हूं, ताकि हम आपकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें.'

पढ़ें- यूक्रेन पर नो-फ्लाई ज़ोन लागू करने की बात करने वाले देशों को पुतिन ने चेताया

पढ़ें- Mariupol Diary: यूक्रेन के शहर में खून से लथपथ बच्चा, मां के आंसू, शोक में डूबे चेहरे, पढ़ें आंखों देखी

पढ़ें- यूक्रेन संकट : भारतीयों की निकासी पर चर्चा को मोदी ने बुलाई एक और बैठक

पढ़ें- रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का किया एलान, फंसे लोगों को निकालना है उद्देश्य

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.