तिरुवनंतपुरम : वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एके एंटनी ने आरोप लगाया कि केरल की पी विजयन सरकार सबरीमाला मंदिर को युद्धक्षेत्र बना दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री के शब्दों को भी खारिज कर दिया कि सबरीमाला पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने से पहले सरकार सभी से सलाह लेगी. एंटनी ने इसे चुनावी स्टंट करार दिया है.
उन्होंने कहा कि जब अदालत के आदेश यहां लागू नहीं थे तो लेफ्ट सरकार दो महिलाओं को पुलिस सुरक्षा के साथ सबरीमाला ले गई. एंटनी ने कहा कि यदि वे सत्ता में वापस आते हैं तो सबरीमाला में महिलाओं का प्रवेश सुनिश्चित करेंगे.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सीपीएम, भाजपा के साथ गठबंधन नहीं कर सकती है. हालांकि कुछ सीटों पर उनकी आपसी सहमति हो सकती है, क्योंकि वे कांग्रेस को एक समान दुश्मन मानते हैं. एंटनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह कुछ सीटों पर एलडीएफ की मदद कर सकते हैं.
कांग्रेस के लिए एक उचित राष्ट्रीय नेतृत्व तय करने पर चल रहे संकट के बारे में एंटनी ने कहा कि वे चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनें. उन्होंने कहा कि एक बार जब राहुल गांधी पार्टी की कमान संभाल लेंगे तो वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के बीच राय का अंतर गायब हो जाएगा.