मुंबई : विरार शहर के विवा कॉलेज की मुस्लिम प्रिंसिपल ( principal of Viva College) ने इस्तीफा दे दिया है (Muslim principal's resignation). इस महिला प्रिंसिपल का नाम बतुल हामिद (Battul Hamid) है और वह 2019 से लॉ डिपार्टमेंट में प्राचार्य के रूप में कार्यरत थीं. चर्चा है कि हिजाब विवाद को लेकर उन्होंने ये कदम उठाया है, लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया है.
हामिद के एक पत्र के मुताबिक वह कॉलेज में असुरक्षित माहौल से जूझ रहा थीं. इसी वजह से उन्होंने हाल ही में मेल के जरिए कॉलेज प्रबंधन को अपना इस्तीफा भेजा है. हालांकि मेल में हिजाब पहनने की वजह से इस्तीफा देने का जिक्र नहीं है. हामिद से जब हिजाब विवाद के संबंध में पूछा गया किया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि ऐसा नहीं था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- हिजाब विवाद पर कोर्ट के फैसले के बाद उडुपी में स्कूल और कॉलेज फिर से खुले