मुंबई: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और हाल ही में शुरू हुई एयरलाइन 'आकाश एयर' के प्रवर्तक राकेश झुनझुनवाला का रविवार रात यहां बाणगंगा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. झुनझुनवाला (62) पिछले कुछ दिनों से अस्वथ महसूस कर रहे थे. रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.
झुनझुनवाला एक आयकर अधिकारी के बेटे थे. उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं. हालांकि, अंतिम संस्कार शाम साढ़े पांच बजे होने वाला था, लेकिन दुबई से झुनझुनवाला के भाई के आने का इंतजार होने के कारण इसमें देरी हुई. झुनझुनवाला को रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ा. उन्हें फौरन ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उनका निधन हो चुका था.
ये भी पढ़ें- शेयर इन्वेस्टमेंट से 43 हजार करोड़ का एम्पायर खड़ा करने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन