मंडी : लोकसभा सीट मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा का आज उनके पैतृक गांव जलपेड़ में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. गुरुवार सुबह करीब आठ बजे उनका शव उनके पैतृक गांव जलपेहड़ पहुंचा, जहां परिजनों और अन्य लोगों को अंतिम दर्शन करवाए गए.
सीएम जयराम ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने सांसद राम स्वरूप शर्मा को श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी. पुलिस गार्डस ने सलामी देकर हवाई फायर किए और मातमी धुन को बजाया. सांसद के सबसे बड़े बेटे ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी.
सत्ता-विपक्ष के नेता रहे मौजूद
सांसद राम स्वरूप शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सरवीण चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर, कौल सिंह ठाकुर, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा और अन्य नेता इस मौके पर मौजूद थे.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
बता दें कि बीते बुधवार को सांसद राम स्वरूप शर्मा का दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया था. दिल्ली में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद बीती रात को ही इसे मंडी जिला के लिए रवाना कर दिया गया था. पिछले कल निधन की खबर मिलते ही पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया था.
जोगिंद्रनगर बाजार भी रहा बंद
गुरुवार को जोगिंद्रनगर बाजार सांसद के निधन पर पूरी तरह से बंद रहा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और इसे संगठन, सरकार व समाज के लिए एक क्षति बताया. उन्होंने कहा कि राम स्वरूप शर्मा संगठन और आम लोगों की सेवा के लिए समर्पित भाव से काम करते थे और उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें-पुरुलिया में बोले पीएम- बंगाल में माफिया राज नहीं चलेगा, भाजपा सरकार बनने पर कार्रवाई
परिवार की मांग पर जांच करवाने पर करेंगे विचार
जयराम ठाकुर ने कहा कि राम स्वरूप शर्मा की मौत के कारणों की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. वह इस बारे में परिवार के लोगों से बातचीत करेंगे और यदि परिवार के लोग जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो फिर मामले की जांच किसी और ऐजेंसी से करवाने की दिशा में सरकार विचार करेगी.