ETV Bharat / bharat

भारी बारिश के बाद नैनीताल के रामगढ़ में लैंडस्लाइड, घरों में घुसा मलबा - landslide in ramgarh

नैनीताल जनपद में भारी बारिश के कारण रामगढ़ ब्लॉक के हली गांव में भूस्खलन की खबर है. बताया जा रहा है कि भूस्खलन होने से गांव की सड़क पूरी बंद हो गई है.

nainital
नैनीताल
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 3:18 PM IST

नैनीताल: कुमाऊं मंडल के जनपदों में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नैनीताल जनपद में भारी बारिश के कारण रामगढ़ ब्लॉक के हली गांव में भूस्खलन की खबर है. एक मकान क्षतिग्रस्त होने से तीन लोग बाल-बाल बच गए हैं. बताया जा रहा है कि भूस्खलन होने से गांव की सड़क पूरी बंद हो गई है. साथ ही भूस्खलन का मलबा गांव में और खेतों में घुस गया है, जिससे खेतों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई.

रामगढ़ में हुए भूस्खलन से एक बार फिर से पिछले साल की याद ताजा हो गई हैं. बीती रात हुई भारी बारिश के बाद भूस्खलन के चलते गांव का संपर्क मार्ग बंद हो गया है. भूस्खलन के बाद सड़क का मलबा घरों में घुस गया है. क्षेत्रीय निवासी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों ने घटना से पहले विभाग के अधिकारियों को इस घटना के होने का अंदेशा जताया था. लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों की मानें तो गांव के संपर्क मार्ग में पांच से अधिक जगहों पर भारी मलबा आया है.

भारी बारिश के बाद नैनीताल के रामगढ़ में लैंडस्लाइड

दो कमरों का मकान ढहा: बारिश के बाद बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम डोबा निवासी हरक सिंह पुत्र धन सिंह का दो कमरों का मकान भारी बारिश के चलते भरभराकर ढह गया. जिस वक्त यह मकान ढहा उस समय घर के सभी लोग घर से बाहर थे, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना की सूचना मिलते ही पट्टी पटवारी विजय नेगी मौके पर पहुंचे. घर के सदस्यों को अन्यत्र घरों में शिफ्ट करवाने की कवायद चल रही है. वहीं, पट्टी पटवारी विजय नेगी ने बताया कि अभी भवन के टूटने का सर्वे किया जा रहा है.
पढ़ें- 24 घंटे बाद खुला टनकपुर चंपावत हाईवे, वाहनों की आवाजाही शुरू

रुद्रपुर में बारिश का कहर: भारी बारिश के कारण रुद्रपुर में जगह-जगह जलभराव हुआ है. बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम व मेयर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेयर का पुतला भी दहन किया. महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने नगर निगम प्रशासन और मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय मेयर और भाजपा नेता बड़ी बड़ी बातें करते थे, लेकिन आज भी स्थिति जस के तस बनी हुई है.

बरसात में रुद्रपुर शहर जलमग्न हो जाता है. गली कूचों में रहने वालों का जीना दुश्वार हो जाता है. नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई पूरी तरह चौपट हो चुकी है. नगर निगम क्षेत्र में कूड़े का पहाड़ जस का तस बना हुआ है. नजूल में अब तक लोगों को मालिकाना हक नहीं मिल पाया है. इन तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया है. उन्होंने मांग की कि इन सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए, नहीं तो कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन करेंगे.

नैनीताल: कुमाऊं मंडल के जनपदों में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नैनीताल जनपद में भारी बारिश के कारण रामगढ़ ब्लॉक के हली गांव में भूस्खलन की खबर है. एक मकान क्षतिग्रस्त होने से तीन लोग बाल-बाल बच गए हैं. बताया जा रहा है कि भूस्खलन होने से गांव की सड़क पूरी बंद हो गई है. साथ ही भूस्खलन का मलबा गांव में और खेतों में घुस गया है, जिससे खेतों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई.

रामगढ़ में हुए भूस्खलन से एक बार फिर से पिछले साल की याद ताजा हो गई हैं. बीती रात हुई भारी बारिश के बाद भूस्खलन के चलते गांव का संपर्क मार्ग बंद हो गया है. भूस्खलन के बाद सड़क का मलबा घरों में घुस गया है. क्षेत्रीय निवासी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों ने घटना से पहले विभाग के अधिकारियों को इस घटना के होने का अंदेशा जताया था. लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों की मानें तो गांव के संपर्क मार्ग में पांच से अधिक जगहों पर भारी मलबा आया है.

भारी बारिश के बाद नैनीताल के रामगढ़ में लैंडस्लाइड

दो कमरों का मकान ढहा: बारिश के बाद बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम डोबा निवासी हरक सिंह पुत्र धन सिंह का दो कमरों का मकान भारी बारिश के चलते भरभराकर ढह गया. जिस वक्त यह मकान ढहा उस समय घर के सभी लोग घर से बाहर थे, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना की सूचना मिलते ही पट्टी पटवारी विजय नेगी मौके पर पहुंचे. घर के सदस्यों को अन्यत्र घरों में शिफ्ट करवाने की कवायद चल रही है. वहीं, पट्टी पटवारी विजय नेगी ने बताया कि अभी भवन के टूटने का सर्वे किया जा रहा है.
पढ़ें- 24 घंटे बाद खुला टनकपुर चंपावत हाईवे, वाहनों की आवाजाही शुरू

रुद्रपुर में बारिश का कहर: भारी बारिश के कारण रुद्रपुर में जगह-जगह जलभराव हुआ है. बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम व मेयर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेयर का पुतला भी दहन किया. महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने नगर निगम प्रशासन और मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय मेयर और भाजपा नेता बड़ी बड़ी बातें करते थे, लेकिन आज भी स्थिति जस के तस बनी हुई है.

बरसात में रुद्रपुर शहर जलमग्न हो जाता है. गली कूचों में रहने वालों का जीना दुश्वार हो जाता है. नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई पूरी तरह चौपट हो चुकी है. नगर निगम क्षेत्र में कूड़े का पहाड़ जस का तस बना हुआ है. नजूल में अब तक लोगों को मालिकाना हक नहीं मिल पाया है. इन तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया है. उन्होंने मांग की कि इन सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए, नहीं तो कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.