जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार को भूस्खलन से इस्पात सुरंग के क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद करना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग के बंद होने से सैकड़ों की संख्या में वाहन फंस गए थे. उन्होंने बताया कि भूस्खलन से पंथ्याल में इस्पात सुरंग क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद राजमार्ग को साफ करने का अभियान चलाया गया.
रामबन के उपायुक्त मसरत इस्लाम ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि पंथ्याल में सुरंग क्षतिग्रस्त होने के बाद एनएच-44 पर दोनों ओर से यातायात रोक दिया गया है. बता दें, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्टील की सुरंग बनाई गई है ताकि पहाड़ी से पत्थर गिरने से वाहनों को नुकसान न हो. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने तुरंत मरम्मत का काम शुरू किया और करीब दो घंटे बाद हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया गया.
बता दें, इस क्षेत्र में भूस्खलन का खतरा बना रहता है, जिससे कई बार यातायात बाधित होता है. इस बीच यातायात पुलिस ने कहा है कि श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी मार्ग पर जोजी ला पास पर रखरखाव और मरम्मत के मद्देनजर प्रत्येक शुक्रवार को दोनों ओर से यातायात की आवाजाही नहीं होगी. यातायात अधिकारियों ने सुरक्षा बलों को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की भीड़ को देखते हुए यातायात योजना के खिलाफ न चलने की सलाह भी दी है.
यह भी पढ़ें- जम्मू में मिली सीमा पार सुरंग, अमरनाथ यात्रा बाधित करने की योजना नाकाम : बीएसएफ
(एजेंसी इनपुट)