भुवनेश्वर : ओडिशा के मलकानगिरि में बारूदी सुरंग विस्फोट में बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जवान को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है.
बीएसएफ के सहायक कमांडेंट विजयपाल सिंह ने बताया कि मैथिली पुलिस की सीमा के तहत आने वाले गोगपडार में तलाशी अभियान के दौरान बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ.
पढ़ें- उत्तराखंड : तपोवन के ग्लेशियल लेक की जांच करने उतरी नेवी के गोताखोरों की टीम
घायल जवान की पहचान धर्मेंद्र साहू के रूप में हुई है. जवान को बाएं पैर में गंभीर चोटें लगी हैं. विस्फोट उस समय हुआ जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चलाकर लौट रहे थे. हादसे के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.