ETV Bharat / bharat

जमीन पर कब्जे की खौफनाक दास्तान, जिंदा लड़की को दीवार में चुनवाया - जमीन पर कब्जे के लिए एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया

झारखंड के कोडरमा में जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. यहां जमीन पर कब्जे का विरोध कर रही लड़की को अपराधियों ने उसके घर में बंद कर दिया, फिर दरवाजे के बाहर दीवार खड़ी कर उसको मारने की कोशिश की. पढ़ें पूरा मामला.

जिंदा लड़की को दीवार में चुनवाया
जिंदा लड़की को दीवार में चुनवाया
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 3:25 AM IST

कोडरमा: गांव योगियाटिल्हा में जमीन पर कब्जे के लिए एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया. यहां दबंगों ने कब्जे का विरोध कर रही लड़की को पहले तो उसके घर में बंद किया, फिर घर के दरवाजे के बाहर ईंट की दीवार खड़ी कर उसको मारने की कोशिश की.

घटना के 6 घंटे बाद जब पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मिली तो किसी तरह दीवार तोड़कर लड़की को बचाया गया, घटना के बाद से पीड़ित लड़की सुलेखा कुमारी काफी डरी हुई है.

खौफनाक दास्तान

गुहार लगाती रही युवती, नहीं माने दबंग

पीड़िता के मुताबिक उनके पिता किशोर पंडित और रिश्तेदार विनोद पंडित, शंकर पंडित, मनोज पंडित, बीरबल पंडित के साथ सालों से जमीन का विवाद चल रहा था. शुक्रवार को जब उसके परिवार वाले गांव में ही एक गृह प्रवेश कार्यक्रम में गए हुए थे तभी सभी रिश्तेदार उसके घर पहुंचे और जबरन कमरे में बंदकर बाहर से ताला लगा दिया. जिसके बाद उन लोगों ने दरवाजे के बाहर ईंट की दीवार खड़ी कर दी. युवती के मुताबिक वह लगातार बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी.

जमीन पर कब्जे का आरोप

वहीं, घटना को लेकर युवती के पिता किशोर पंडित ने अपने रिश्तेदारों पर जबरन जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है. इसके बावजूद उनके साथ हमेशा लड़ाई झगड़ा किया जाता रहता है.

पढ़ें- साहेब, बीवी और बिहार...'गोइठा ठोकवा लीजिए, फाइल पर अंगूठा नहीं लगा सकती'

उनके मुताबिक शुक्रवार को जब वे घर के बाहर थे तो उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोगों ने उनकी पुत्री को घर में बंद कर दीवार खड़ा कर दी गई, जिसके बाद वे थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की को बचाया.

हिरासत में आरोपी

पुलिस की मानें तो अगर समय पर खबर नहीं मिलती तो लड़की की जान जा सकती थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी महिला सावित्री देवी को हिरासत में लिया है. जयनगर थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान के मुताबिक मामला काफी गंभीर है और इसमें शामिल सभी दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

कोडरमा: गांव योगियाटिल्हा में जमीन पर कब्जे के लिए एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया. यहां दबंगों ने कब्जे का विरोध कर रही लड़की को पहले तो उसके घर में बंद किया, फिर घर के दरवाजे के बाहर ईंट की दीवार खड़ी कर उसको मारने की कोशिश की.

घटना के 6 घंटे बाद जब पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मिली तो किसी तरह दीवार तोड़कर लड़की को बचाया गया, घटना के बाद से पीड़ित लड़की सुलेखा कुमारी काफी डरी हुई है.

खौफनाक दास्तान

गुहार लगाती रही युवती, नहीं माने दबंग

पीड़िता के मुताबिक उनके पिता किशोर पंडित और रिश्तेदार विनोद पंडित, शंकर पंडित, मनोज पंडित, बीरबल पंडित के साथ सालों से जमीन का विवाद चल रहा था. शुक्रवार को जब उसके परिवार वाले गांव में ही एक गृह प्रवेश कार्यक्रम में गए हुए थे तभी सभी रिश्तेदार उसके घर पहुंचे और जबरन कमरे में बंदकर बाहर से ताला लगा दिया. जिसके बाद उन लोगों ने दरवाजे के बाहर ईंट की दीवार खड़ी कर दी. युवती के मुताबिक वह लगातार बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी.

जमीन पर कब्जे का आरोप

वहीं, घटना को लेकर युवती के पिता किशोर पंडित ने अपने रिश्तेदारों पर जबरन जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है. इसके बावजूद उनके साथ हमेशा लड़ाई झगड़ा किया जाता रहता है.

पढ़ें- साहेब, बीवी और बिहार...'गोइठा ठोकवा लीजिए, फाइल पर अंगूठा नहीं लगा सकती'

उनके मुताबिक शुक्रवार को जब वे घर के बाहर थे तो उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोगों ने उनकी पुत्री को घर में बंद कर दीवार खड़ा कर दी गई, जिसके बाद वे थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की को बचाया.

हिरासत में आरोपी

पुलिस की मानें तो अगर समय पर खबर नहीं मिलती तो लड़की की जान जा सकती थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी महिला सावित्री देवी को हिरासत में लिया है. जयनगर थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान के मुताबिक मामला काफी गंभीर है और इसमें शामिल सभी दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.